ICICI बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई ने जारी किया लुक आउट नोटिस

0

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई ने लुकआउट नोटिस जारी किया है। ख़बरों के मुताबिक, सीबीआई ने चंदा कोचर के अलावा उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ भी लुकआउट नोटिस जारी किया है। वीडियोकॉन लोन मामले में यह कार्रवाई की गई है।

File Photo: Google

बता दें कि पिछले महीने जांच एजेंसी ने साल 2009 से 2011 के बीच वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक से 1,875 करोड़ के छह लोन में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के सिलसिले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद तीनों देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।

वीडियोकॉन लोन मामले में सीबीआई ने पिछले महीने चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन ग्रुप के एमडी वेणुगोपाल धूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। एजेंसी ने वीडियोकॉन कंपनी के मुंबई-औरंगाबाद स्थित दफ्तरों और दीपक कोचर के ठिकानों पर छापे भी मारे थे।

Previous articleपुलवामा हमला: कश्मीरी छात्रों पर हमलों को लेकर केंद्र सरकार समेत 10 राज्यों को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
Next articleRahul Gandhi slams Narendra Modi, calls him ‘Prime Time Minister’ for insensitivity towards slain CRPF soldiers