CAT 2020 Admit Card: कैट परीक्षा का एडमिट कार्ड शाम 5 बजे iimcat.ac.in पर होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

0

CAT 2020 Admit Card: आईआईएम कैट परीक्षा 2020 का एडमिट कार्ड आज यानी (बुधवार, 28 अक्टूबर 2020) को जारी किया जाएगा। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ मैनजमेंट, इंदौर (IIM) अपनी आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर शाम 5 बजे के करीब एडमिट कार्ड जारी करेगा।

CAT

परिक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार iimcat.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें नाम, परीक्षा केंद्र सहित अन्य पूरी डिटेल्स को अच्छी तरह चेक कर लें।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड:

  • सबसे पहले कैट की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर कैट एडमिट कार्ड डाउनलोड टैब पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद लॉगिन विंडो एक नए पेज पर खुलेगी, जिसमें उम्मीदवारों को आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद फिर उम्मीदवार को डाउनलोड एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब कैट एडमिट कार्ड 2020 आपकी स्क्रीन के सामने होगा।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और एक प्रति प्रिंट करके रख लें।
Previous articleपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में आंखी दास को BJP देगी टिकट? TMC सांसद महुआ मोइत्रा और कांग्रेस ने कसा तंज
Next articlePraise or insult?: Salman Khan leaves fans puzzled with ‘TV’s Katrina Kaif’ title for Jasmin Bhasin on Bigg Boss; Shehnaaz Gill had called herself Punjab’s Katrina Kaif