टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी BSP सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना पॉजिटिव, कल तक संसद की कार्यवाही में हुए थे शामिल

0

देश में घातक कोरोना वायरल का कहर एक बार फिर से तेजी से फैलने लगा है। इस बीच, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी और अपने संपर्क में आए लोगों से खुद को पृथक-वास में करने की अपील भी की। बता दें कि, वह सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे।

कुंवर दानिश अली
फाइल फोटो

दानिश अली ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी आज मेरे कोविड से संक्रमित होने का पता चला है। कल मैं संसद की कार्यवाही में शामिल हुआ था। मैं अपने संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी जांच कराएं और खुद को पृथक-वास में रखें। मुझमें हल्के लक्षण हैं और जल्द सेहतमंद होने की उम्मीद है।’’

सोमवार तक वह संसद के शीत सत्र में लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए थे। इस दौरान कई सांसद उनके संपर्क में आए थे। यही कारण है कि उनके संक्रमित होने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है। कई सांसदों की चिंता बढ़ गई।

देश में एक बार फिर सिर उठा रहे कोविड महामारी के खतरे के बीच संसद के शीतकालीन सत्र पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous article“मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर रहे हैं”: फोन टैपिंग और ED-IT छापेमारी पर बोलीं प्रियंका गांधी
Next article“Well said”: Arnab Goswami’s unthinkable feat as he brings AAP spokesperson to agree with RSS supporter on Republic TV against Rahul Gandhi