देश की राजधानी दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की 17 वर्षीय बेटी ने अपने घर में कथित तौर पर सीलिंग फैन से लटककर आत्महत्या कर ली। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार, उन्हें मंगलवार को दक्षिणी दिल्ली के साकेत इलाके से इस घटना की सूचना मिली थी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा, “एक टीम पुष्प विहार के सेक्टर 3 स्थित घर पर पहुंची और 12वीं कक्षा की छात्रा को उसके ‘दुपट्टे’ से पंखे से लटकता पाया। जांच के दौरान, पता चला कि इस लड़की के साथ पढ़ने वाली अन्य लड़की के माता-पिता ने उनके स्कूल प्रिंसिपल को लड़की द्वारा अपनी बेटी को पीटने की जानकारी दी थी।”
पुलिस ने कहा कि लड़की की मां को प्रिंसिपल से मिलने के लिए स्कूल बुलाया गया था, लेकिन जब वो मंगलवार को स्कूल गई तो, शिक्षक वहां से चले गए थे और उन्हें अगले दिन बुलाया गया। डीसीपी ने कहा, मामले में कुछ भी गलत नहीं पाया गया है। पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।