अभिनेता आमिर खान हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, घर पर ही हैं क्वारंटीन

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने एहतियातन खुद को क्वारंटीन कर लिया है। अभिनेता ने अपने स्टाफ को भी कोरोना वायरस का टेस्ट कराने के लिए कहा है। इस बात की जानकारी आमिर खान के प्रवक्ता ने मीडिया को दी है।

फाइल फोटो

आमिर खान के प्रवक्ता ने उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा, “आमिर खान कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। वह अपने घर पर ही सेल्फ क्वारंटीन में हैं और कोरोना से जुड़े सभी दिशा निर्देशों का पालन कर रहे हैं। उनकी तबीयत अभी ठीक है। जो भी बीते कुछ दिनों में उनके संपर्क में आया है उन्हें अपना कोरोना वायरस टेस्ट करा लेना चाहिए और दिशा-निर्देशों का पालन भी करना चाहिए। आप सभी की दुआओं और चिंताओं के लिए धन्यवाद।”

आमिर खान के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आने से फैंस के बीच हड़कंप मच गया है। हर कोई अपने पसंदीदी सितारे के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ करने लगा है।

उल्लेखनीय है कि, पिछले साल आमिर खान के साथ काम करने वाले 7 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिनमें उनके कुछ सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और घर में काम करने वाले नौकर भी शामिल थे।

बता दें कि, आमिर खान से पहले हाल ही में कार्तिक आर्यन ने पोस्ट की जरिए बताया था कि उनको कोरोना हो गया है, जिसके बाद पूरी भूल भुलैया टीम का टेस्ट करवाया गया है। वहीं, उनसे पहले रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, संजय लीला भंसाली, वरुण धवन, नीतू सिंह जैसे कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Previous articleलेटर विवाद: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार, हाई कोर्ट जाने को कहा
Next articleअभिषेक बच्चन से यूजर ने कहा- आपकी खूबसूरत पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन को देख होती है जलन, अभिनेता ने ट्रोलर को करारा जवाब देकर की बोलती बंद