बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। अभिषेक बॉलीवुड की उन हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। अभिषेक को अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जाता रहा है। लेकिन वह भी बड़े ही बिंदास अंदाज में ट्रोलर्स की बोलती बंद करते आए हैं। हाल ही में एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला हैं।

दरअसल, अभिषेक बच्चन ने अपनी नई फिल्म ‘द बिग बुल’ का ट्रेलर ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया तो एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की। ट्रोलर ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए अभिनेता को हर काम के लिए बेकार आदमी बताया।
यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आप किसी भी काम के लिए अच्छे नहीं हैं। आपके पास एक बहुत सुंदर पत्नी है और इसी बात की वजह से मैं आपसे जलता हूं। यहां तक कि आप तो उसे भी डिजर्व नहीं करते हैं।’
इसपर अभिषेक ने जवाब देते हुए लिखा, “ओके। तुम्हारी राय के लिए धन्यवाद। बस एक बात समझ नहीं आ रही कि तुम किसे लेकर ये बात कह रहे हो क्योंकि तुमने कई सारे लोगों को टैग कर दिया है। मैं जानता हूं कि इलियाना और निकिता शादीशुदा नहीं हैं। इसलिए केवल अजय, मैं और कूकी बचे।’
Ok. Thank you for your opinion. Just curious.. who are you referring to because you’ve tagged a whole load of people? I know Ileana & Niki aren’t married that leaves the rest of us (Ajay, Kookie, Sohum) soooo…
P.S- will get back to you about @DisneyplusHSVIP ‘s marital status.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 20, 2021
अभिषेक के इस जवाब के बाद उनके फैंस भी उनसे सहमत हुए। इसके बाद अभिषेक के रिप्लाई की कई लोगों ने तारीफ करनी शुरु कर दी। मामला बढ़ता देख यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया लेकिन तब तक लोगों ने उसके ट्वीट का स्क्रीनशॉट लेकर वायरल करना शुरू कर दिया।
बता दें कि, अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता और राम कपूर स्टारर फिल्म ‘द बिग बुल’ का डिजनी हॉटस्टार पर 8 अप्रैल को रिलीज होगी। इस फिल्म को कुकी गुलाटी ने डायरेक्ट किया है, साथ ही फिल्म को प्रोड्यूसर अजय देवगन और आनंद पंडित ने किया है। फिल्म के डायलॉग्स रितेश शाह ने दिए हैं।