बॉलीवुड और टीवी के मशहूर सितारों ने अपने अंदाज में फैंस को दी ईद की मुबारकबाद

0

कोरोना लॉकडाउन के बीच देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह से ही लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दे रहे हैं और अमन व बरकत की दुआ मांग रहें हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। वहीं, बॉलीवुड और टीवी के मशहूर सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरीए अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।

ईद विश करने वालों में अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, नुसरत भरूचा, अमीषा पटेल जैसे तमाम सितारे शामिल हैं। टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो शिविन नारंग, सुरभी चंदना, हिना खान, शोएब इब्राहिम, आमना शरीफ और शहीर शेख ने प्रशंसकों को इस खास मौके पर विश किया है।

बॉलीवुड

महानायक अमिताभ बच्चन ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद और इस मुबारक दिन पर शांति के शांति, सद्भाव, बेहतर स्वास्थ्य, हमेशा के लिए दोस्ती और प्यार के लिए प्रार्थनाएं। शांति और प्यार के साथ हम एक साथ रहें और हमारे परिवार में भाईचार बना रहे। एक रहें और एक बन कर रहें।’

इसके अलावा अमिताभ ने अपनी 2 तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें एक में वह फिल्म ‘कुली’ के किरदार में जबकि दूसरे में उनकी आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।’

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपने पैरंट्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए ईद की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को बोहरी ईद की मुबारकबाद।’

वहीं, अभिनेता अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी है और लिखा, ‘पूरी दुनिया में इस वीकेंड पर ईद मनाने वाले सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद।’

उनके अलावा अभिनेत्री सारा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है और प्रशंसकों को ईद की बधाई दी है। सारा ने एक कोलाज इमेज शेयर की है जिसमें एक तरफ उनके बचपन की तस्वीर है वहीं दूसरी तरफ उनका हालिया लुक है।

View this post on Instagram

Eid Mubarak??✨?? #staysafe #stayhome #staypositive

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

हिना खान ने जहां एक तरफ अपने परिवार संग एक वीडियो के जरिए लोगों को ईद की बधाई दी वहीं शहीर शेख ने ईद के चांद की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की। मनोज बाजपेयी ने फूलों की तस्वीर के साथ जबकि हिना खान और गौहर खान ने अपनी तस्वीरों के साथ फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है।

देखें कुछ ऐसे ही पोस्ट :

View this post on Instagram

Aaj Ke Din Mushkil Ghadi Ko Bhool Jaate hai Eid Mubarak Sabko Sab Khush Rahe Yeh Dua Hai Humari Shot By – @ayushdas

A post shared by Surbhi Chandna (@officialsurbhic) on

View this post on Instagram

?

A post shared by HK (@realhinakhan) on

View this post on Instagram

#ChandMubarak #stayhome #staysafe

A post shared by Shaheer Sheikh (@shaheernsheikh) on

View this post on Instagram

Chand Mubarak ?♥️ #EidMubarak @gopivaiddesigns

A post shared by aamna sharif (@aamnasharifofficial) on

Previous article“भगवाधारी भाजपा के कार्यकर्ताओं को कमजोर मत समझना”: केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अधिकारियों को कमरे में बंद कर बेल्ट से पीटने की दी धमकी, देखें वीडियो
Next articleछत्तीसगढ़ कांग्रेस ने BJP प्रवक्ता संबित पात्रा को बताया ‘कायर’