कोरोना लॉकडाउन के बीच देशभर में आज ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है। सोमवार सुबह से ही लोग एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए मुबारकबाद दे रहे हैं और अमन व बरकत की दुआ मांग रहें हैं। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सहित तमाम नेताओं ने ईद के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। वहीं, बॉलीवुड और टीवी के मशहूर सेलेब्स भी सोशल मीडिया के जरीए अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं।
ईद विश करने वालों में अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, नुसरत भरूचा, अमीषा पटेल जैसे तमाम सितारे शामिल हैं। टीवी इंडस्ट्री की बात करें तो शिविन नारंग, सुरभी चंदना, हिना खान, शोएब इब्राहिम, आमना शरीफ और शहीर शेख ने प्रशंसकों को इस खास मौके पर विश किया है।
महानायक अमिताभ बच्चन ने फैन्स को ईद की मुबारकबाद देते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद और इस मुबारक दिन पर शांति के शांति, सद्भाव, बेहतर स्वास्थ्य, हमेशा के लिए दोस्ती और प्यार के लिए प्रार्थनाएं। शांति और प्यार के साथ हम एक साथ रहें और हमारे परिवार में भाईचार बना रहे। एक रहें और एक बन कर रहें।’
इसके अलावा अमिताभ ने अपनी 2 तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें एक में वह फिल्म ‘कुली’ के किरदार में जबकि दूसरे में उनकी आने वाली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो के किरदार में दिखाई दे रहे हैं।’
T 3540 –
Eid Mubarak to all and the prayers on this auspicious day for peace .. for harmony .. for good health .. for friendship and love .. for ever.. bring us together in peace and love and in the continuity of brotherhood sisterhood and family .. be ONE .. be in ONE .. pic.twitter.com/hl7L2oJmdb
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2020
T 3539 – EiD Mubarak .. peace harmony and love for all .. pic.twitter.com/oNHkw7Ixwo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 24, 2020
अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने अपने पैरंट्स के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए ईद की बधाई दी है। उन्होंने लिखा, ‘आप सभी को मेरे परिवार की तरफ से आपके परिवार को बोहरी ईद की मुबारकबाद।’
Happy Bohri Eid ✨✨
From my family to yours! pic.twitter.com/N5oUyyWs93— Nushrat Bharucha (@NushratBharucha) May 23, 2020
वहीं, अभिनेता अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए ईद की मुबारकबाद दी है और लिखा, ‘पूरी दुनिया में इस वीकेंड पर ईद मनाने वाले सभी लोगों को ईद की मुबारकबाद।’
Eid Mubarak to allll who are celebrating around the world this weekend ……???????? pic.twitter.com/qschSoNmIc
— ameesha patel (@ameesha_patel) May 24, 2020
उनके अलावा अभिनेत्री सारा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी बचपन की एक क्यूट फोटो शेयर की है और प्रशंसकों को ईद की बधाई दी है। सारा ने एक कोलाज इमेज शेयर की है जिसमें एक तरफ उनके बचपन की तस्वीर है वहीं दूसरी तरफ उनका हालिया लुक है।
हिना खान ने जहां एक तरफ अपने परिवार संग एक वीडियो के जरिए लोगों को ईद की बधाई दी वहीं शहीर शेख ने ईद के चांद की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की। मनोज बाजपेयी ने फूलों की तस्वीर के साथ जबकि हिना खान और गौहर खान ने अपनी तस्वीरों के साथ फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी है।
देखें कुछ ऐसे ही पोस्ट :
EID MUBARAK ? pic.twitter.com/rda0O1Jowk
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) May 24, 2020