मुंबई पुलिस ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को लेकर हुए प्रदर्शनों के बीच शनिवार सुबह पूरी कॉलोनी और उसके आसपास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी। बॉम्बे हाई कोर्ट के आरे से जुड़ी याचिकाओं को खारिज करने के बाद शुक्रवार रात से ही पेड़ काटने का काम शुरू हो गया था। लेकिन, जैसे ही पेड़ों की कटाई का काम शुरू हुआ तो स्थानिय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने देर रात इन लोगों को हिरासत में ले लिया, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है।
वहीं, अब इस मामले पर बॉलिवुड के भी तमाम सिलेब्रिटीज ट्वीट कर अपना विरोध जता रहे हैं। फरहान अख्तर, दिया मिर्जा, स्वरा भास्कर और उर्मिला मातोंडकर समेत बॉलीवुड के कई कलाकारों ने ‘मेट्रो कार शेड’ के लिए आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई किए जाने की निंदा की।
फिल्मों के अलावा सोशल मुद्दों पर काफी ऐक्टिव रहने वाले ऐक्टर फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, ‘रात में पेड़ों को काटना एक गलत प्रयास है। ऐसा करने वाले भी जानते हैं कि वे गलत कर रहे हैं।’ उन्होंने ट्विटर पर इसके साथ आरे, ‘ग्रीन इज गोल्ड’ और मुंबई हैशटैग का इस्तेमाल किया।
Cutting trees at night is a pathetic attempt at trying to get away with something even those doing it know is wrong. #Aarey #GreenIsGold #Mumbai
— Farhan Akhtar (@FarOutAkhtar) October 5, 2019
वहीं, पर्यावरण से जुड़े मामलों पर हमेशा अपनी राय रखने वाली ऐक्ट्रेस दिया मिर्जा ने एक विडियो शेयर किया जिसमें पेड़ों की कटाई हो रही है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने पूछा, ‘क्या यह अवैध नहीं है? यह अभी आरे में हो रहा है। क्यों? कैसे?’ दिया मिर्जा ने सिलेसिलेवार ट्वीट कर कहा कि इस ‘नरसंहार’ को रोकने की जरूरत है।
अभिनेत्री ने कहा, ‘रात के अंधेरे में 400 पेड़ काटे गए। नागरिक तौर पर हम एकजुट होकर इस नरसंहार को रोकने की गुजारिश कर रहे हैं। क्या आप देख नहीं सकते कि वे प्यार से एकजुट हैं? प्रकृति के लिए प्यार। हमारे बच्चों तथा भविष्य के लिए प्यार।’ एक अन्य ट्वीट में मिर्जा ने कहा कि पेड़ काटने की मंजूरी दिए जाने और आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस अपलोड होने के बाद 15 दिन की इंतजार की अवधि होनी चाहिए।
Isn’t this illegal!?! This is happening at #Aarey right now. Why? How? @AUThackeray @mybmc @CMOMaharashtra @TOIIndiaNews @MumbaiMirror @fayedsouza @VishalDadlani @ShraddhaKapoor pic.twitter.com/V8IrO6M2dU
— Dia Mirza (@deespeak) October 4, 2019
पेड़ों की कटाई पर ट्विटर पर एक वीडियो साझा करते हुए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने कहा, ‘‘अगर आप अभिभावक हैं और छाया देने वाले पेड़ों को रात में काटे जाने को लेकर गुस्से में नहीं हैं तो मुझे बताइए कि आप अपने बच्चों की आंखों में देखकर क्या महसूस करते हैं।’’
If you're a parent and not seriously angered about this shady tree felling I'm the night, lemme know how you feel about looking your kids in their eyes. https://t.co/2FIZvW1q23
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 5, 2019
स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, ‘‘और यह शुरू हो गया है। आरे वन, आरे कॉलोनी को ध्वस्त किया जा रहा है।’’ अभिनेत्री पूजा भट्ट ने कहा कि एक ‘‘निष्पक्ष, नैतिकतापूर्ण, न्यायपूर्ण और मानवीय वि में चीजें दूसरे तरीके से होनी चाहिए।’’
And it’s begun! #AareyForest #AareyColony being destroyed https://t.co/TvGbpQi3W8
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 4, 2019
अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि आरे में जो भी हो रहा है वह ‘‘असल मायने में समझ से परे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहला यह कि बंबई उच्च न्यायालय कह रहा है कि आरे वन क्षेत्र नहीं है। वहीं, दूसरा यह कि अदालत के आदेश का पालन करने में काफी तत्परता दिखाई गई। तीसरा, झूठा गुस्सा दिखाने के ट्वीट से जिम्मेदारी से बचा नहीं जा सकता।’’
#AareyForest this is truly incomprehensible
1.”Mumbai high court saying “Aaray is not a forest”
2.Sooo much urgency n diligence in carrying out a court order..
3.Those responsible can’t get away with a mere tweet of fake anguish #Aarey #Mumbai #Green pic.twitter.com/nkJcGGHx87— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) October 5, 2019
Such a disappointing news on #AareyForest Cutting the trees in the night clearly shows even they know it’s horribly wrong,inhuman. But we can compliment #GretaThunberg act blind n deaf to our own #Aarey n think we did our bit to the #environment https://t.co/Tb0NyBbZPn
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) October 5, 2019
डायरेक्टर ओनिर ने भी पेड़ों की कटाई का विडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘रात के अंधेरे के कुल्हाड़ी हमारे पेड़ों पर चली है। रेस्ट इन पीस आरे फॉरेस्ट, हम नहीं बचा पाए।’
In the cover of darkness the axe falls on our trees . RIP #AareyForest … we failed you . My heart breaks to know that by morning many proud erect trees will have fallen to human greed . pic.twitter.com/VJdnRl7o6c
— Onir (@IamOnir) October 4, 2019
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट किया, ‘हम आरे जंगल में 3000 पेड़ों के खत्म होने पर शोक व्यक्त करते हैं। यह उन सभी लोगों के लिए एक दुखद दिन है जो पेड़ों को अपने जीवन का हिस्सा मानते हैं, जो पेड़ों को भगवान का सबसे बड़ा उपहार मानते हैं। मुंबई इस विनाश की कीमत चुकाएगा और हम असहाय हो जाएंगे।’
We mourn the demise of 3000 trees at #AareyForest. It’s a sad day for all those who considered trees as part of their lives, who considered trees as one of d biggest gift of Nature God. MUMBAI will pay the price for this destruction and we will suffer helplessly. @ConserveAarey
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) October 4, 2019
सिंगर और कंपोजर विशाल ददलानी ने ट्वीट किया, ‘राते में आरे जंगल की हत्या हो रही है। नरेंद्र मोदी, देवेंद्र फडणवीस, प्लीज ऐसा न करें। प्लीज एक कॉल करें और इसे रुकवाएं, कम से कम जब तक सुप्रीम कोर्ट के पास याचिकाओं की समीक्षा का मौका है।’ विशाल ने आगे लिखा, ‘कृपया हमें दिखाएंगे कि आप हमारी चिंता करते हैं। हमारे स्वास्थ्य, हमारी हवा, हमारे भविष्य की चिंता करते हैं।’
#AareyForest is being murdered right now, in the dead of night. @narendramodi @Dev_Fadnavis , please don't do this.
Please make one call and get this stopped, at least until the SC has a chance to review the… https://t.co/TDdh8cr8ho
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) October 4, 2019
इन लोगों के अलावा कई और बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने भी ट्वीट कर इसकी निंदा की है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Massacre is what this is! We are our own worst enemy! Infrastructure can never precede nature! We need to STOP! #SaveAarey
— Karan Johar (@karanjohar) October 5, 2019
There's always been a conflict between development & conservation. Yes, the city needs to build infrastructure to support a growing population. But the city also needs trees & parks & greenery. We need to protect nature like life depends on it. Because it does.#LetMumbaiBreathe
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 5, 2019
Heard the terrible news about the cutting down of trees in #AareyForest started last night! The ecological imbalance this can cause is beyond control & it must stop. I urge the authorities to help #SaveAarey if not for us, for our future generations ?@narendramodi @Dev_Fadnavis
— Sidharth Malhotra (@SidMalhotra) October 5, 2019
This is heartbreaking news. With such an outcry to stop the cutting of trees why is this being allowed mumbai has done enough for the people in power to realise cutting down aarey is something the citizens don’t want https://t.co/df6llNejGX
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) October 5, 2019
In a fair,ethical,just and humane world it should be the other way around. The state should be protecting the trees from the men with machetes who arrive cloaked in darkness. Alas,this is the world we live in. One without a moral compass & conscience. God help us all! ? https://t.co/5jA63cx8Yy
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) October 5, 2019
There's always been a conflict between development & conservation. Yes, the city needs to build infrastructure to support a growing population. But the city also needs trees & parks & greenery. We need to protect nature like life depends on it. Because it does.#LetMumbaiBreathe
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 5, 2019
Students and other activists are arrested in Mumbai under non bailable offences trying to #SaveAarey #AareyForest . It's been only a few days since the PM gave a speech on combating global warming in the @UN GA. And your state govt is being hostile to your stand @AUThackeray
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) October 5, 2019
Activists and concerned citizens protesting against #AareyForest destruction were detained for unlawful assembly(secs 141,143,149,332 and 353.) Mumbai will now be developed as the work started with officials killing 300+ trees in dark of night. Surgical strike on #Aarey
— Whirling Dervesh (شاہین نقشبندی) (@WhirlingDervesh) October 5, 2019
बंबई उच्च न्यायालय ने 2,600 से अधिक पेड़ों को काटे जाने के खिलाफ गैर लाभकारी संगठनों की चार याचिकाओं को शुक्रवार को खारिज कर दिया था। इसके कुछ घंटों बाद मुंबई मेट्रो रेल कोरपोरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) हरकत में आ गया और उसने ‘मेट्रो कार शेड’ के लिए पेड़ काटने शुरू कर दिए है।