देश के साथ-साथ कर्नाटक में भी घातक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। इस बीच, कर्नाटक के बल्लारी से संवदेनहीनता की हद को पार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसने सभी की नींद उड़ा दी है। वीडियो में दिख रहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों के शवों को घसीटकर एक गड्ढे में फेंका जा रहा है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पीपीई पहने हुए कुछ स्वास्थ्य कर्मी पास में खड़े एक वाहन से काली चादर में शव लाते हुए दिख रहे हैं। फिर उन शवों को एक के बाद एक बड़े गड्ढे में गिराते जा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसमें मृतकों के शवों के साथ बर्ताव के तरीके की व्यापक निंदा की गई और लोगों ने मामले में कठोर कार्रवाई की मांग की।
इस वीडियो को कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने भी शेयर किया है और इस अमानवीय तरीके पर सवाल उठाए हैं। डीके शिवकुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, बल्लारी में कोरोना मरीजों के शवों को ऐसे अमानवीयता से गड्ढे में फेंका जाना विचलित करने वाला है। उन्होंने इसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि सरकार कोरोना संकट को किस तरह संभाल रही है।
It's disturbing to see bodies of COVID patients who have died being dumped inhumanly into a pit in Ballari.
Is this civility? This is a reflection of how the govt has handled this Corona crisis.
I urge the govt to take immediate action and ensure that this doesn't happen again. pic.twitter.com/lsbv5ZUNCR
— DK Shivakumar (@DKShivakumar) June 30, 2020
वहीं, कर्नाटका के मुख्यमंत्री ऑफिस के ट्विटर हैंडल से भी इस मामले पर ट्वीट किया गया। कर्नाटक के सीएम के ऑफिस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,” बल्लारी जिले में कोरोना संक्रमित लोगों के अंतिम संस्कार के दौरान कर्मचारियों का व्यवहार बहुत अमानवीय और बहुत दर्दनाक है। मैं कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं, आइए महसूस करें कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है।”
Behaviour of staff during the funeral of #COVID19 infected people in Ballari district is very inhuman & very painful. I request the staff, let's realize that there is no greater religion than humanity: Karnataka, Chief Minister's Office https://t.co/22sF7TpjSK
— ANI (@ANI) June 30, 2020
बल्लारी के डिप्टी कमिश्नर एसएस नकुल ने इस संबंध में कहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो उनके संज्ञान में आया है। यह वीडियो इसी जिले है। गड्ढे में कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले आठ मरीजों के शव फेंके गए थे। इस मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं।