कानपुर: अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट, एक की मौत

0

दीवाली का त्योहार नजदीक आते देख लोग पटाखे बनाने की तैयारियों में जुट गए है। इसी बीच कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल बाजार में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से भीषण हादसा हो गया है, जिसमें एक लोग की मौत हो गई।

photo- @NavbharatTimes

फैक्ट्री में ब्लास्ट होने से आस पास के कई मकान ध्वस्त हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची है और राहत कार्य शुरू हो गया है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, मरने वालों की संख्या अभी बढ़ भी सकती है। ख़बरों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि जिस फैक्ट्री में यह ब्लास्ट हुआ वह अवैध रूप से चल रही थी

बता दें कि, यह कोई पहली बार नहीं है कि पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ हो इससे पहले झारखंड के कुमारडुबी में पटाखों की फैक्ट्री में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई थी, जबिक 25 लोग घायल हो गए थे। उसी दिन बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अमडंगा में एक पटाखे की फैक्ट्री में आग लग जाने से 20 लोग घायल हो गए थे।

Previous articleUN body trolled for inviting rapist Gurmeet and his alleged sex partner for talk
Next articleरिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल बोले- महंगाई बढ़ेगी, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं