VIDEO: एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर के सवाल पर भड़कीं स्मृति ईरानी, कहा- ‘ABP न्यूज़ BJP की नहीं, गांधी खानदान की करती है चिंता’

1

लोकसभा के पांचवें चरण में सोमवार को हुए मतदान के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में कैद हो गया है। पांचवें चरण में सात राज्यों में 51 सीटों के लिए मतदान हुआ। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और सहयोगियों दलों के लिए काफी कुछ दांव पर है, क्योंकि 2014 के चुनावों में उन्होंने 51 में से 40 सीटों पर जीत दर्ज की थी।

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में कई दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर है, लेकिन अमेठी सीट पर सबकी खासतौर पर नजर है। यहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में हैं और उन्हें इस बार एक बार फिर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी चुनौती दे रही हैं। अभिनय में माहिर स्मृति पिछले काफी दिनों से अमेठी की जनता को लुभाने के लिए अपने भाषणों में इस कला का बखूबी इस्तेमाल कर रही हैं। इस रोचक मुकाबले पर यूपी ही नहीं देश भर की निगाहें टिकी हैं।

एबीपी न्यूज़ पर भड़कीं स्मृति ईरानी

इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समाचार चैनल ABP न्यूज़ के रिपोर्टर द्वारा पूछे गए एक सवाल पर भड़क गईं। केंद्रीय मंत्री ने एबीपी न्यूज़ पर कांग्रेस के समर्थन में खबर चलाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्टर से कहा, “एबीपी न्यूज़ वैसे भी बीजेपी वालों की चिंता नहीं करती, गांधी खानदार (कांग्रेस और राहुल गांधी का परिवार) की करती है।” यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, सोमवार को होने वाले वोटिंग से एक दिन पहले रविवार को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने रायबरेली और अमेठी में होने वाले मतदान में गठबंधन के कार्यकतार्ओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की थी। इस अपील को लेकर एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर जैनेन्द्र कुमार ने स्मृति ईरानी से पूछा कि मायावती द्वारा राहुल गांधी को की गई मदद से आपको मुश्किल होगा?

इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अरे…आपको क्यों चिंता हो रही है…मुझे कोई मुश्किल नहीं होगी। एक साधारण व्यक्ति (स्मृति ईरानी) एक नामदार निक्कमें (राहुल गांधी) को चुनौती दे सकता है इस देश में… यह प्रमाणित हो गया है अमेठी में…। और आप मेरी चिंता मत करिए…मेरी चिंता अमेठी की जनता कर रही है। एबीपी न्यूज़ वैसे भी बीजेपी वालों की चिंता नहीं करती, गांधी खानदान (कांग्रेस और राहुल गांधी का परिवार) की करती है।”

केंद्रीय मंत्री के इस आरोपों पर रिपोर्टर ने कहा, “मैम मैं आपके इस बात को खारिज करता हूं। आप सूचना प्रसारण मंत्री रहीं हैं मैम…आप एक जिम्मेदार मंत्री हैं…जिम्मेदार नेता हैं…ये आप गैरजिम्मेदारी से बोल रही हैं।” इस स्मृति ईरानी ने कहा, “आप मुझे ये आरोप नहीं लगा सकते हैं…मैं बिल्कुल गैरजिम्मेदारी से नहीं बोल रही हूं भाई साहब…आपका चैनल उस चैनल का हिस्सा था जब मैं भी उस चैनल में काम करती थीं।” बाद में रिपोर्टर ने चैनल के मुद्दे से हटने की कोशिश की, जिस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बेटा ऐसा है जब जवाब कड़वा हो तो थोड़ा सा तो निगल लो।”

Previous articleSuspicions raised after journalist shares video of truck leaving with EVMs in Lucknow without security even before polling ends
Next articleSupreme Court’s In-House Committee finds no substance in allegations of sexual harassment against CJI Ranjan Gogoi