भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद चुनाव में 36 सीटों में से 33 सीट पर कब्जा जमाया है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भाजपा को करारा झटका लगा है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। जिसके बाद भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने नतीजों के बहाने सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल उठाया कि यूपी एमएलसी चुनाव नतीजों में भाजपा हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई? ऐसा क्यों?

उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा, “क्या आज सामने आए यूपी एमएलसी चुनाव के नतीजों में बीजेपी हर जगह जीती है लेकिन वाराणसी में हार गई है? ऐसा क्यों?”
Has in the MLC elections in UP for which results became available today, the BJP won everywhere but lost in Varanasi? Why?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 12, 2022
गौरतलब है कि, विधान परिषद की 36 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में नौ सीटों पर भाजपा के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इस तरह भाजपा ने 36 में से कुल 33 सीटें जीतीं। इसके साथ ही 100 सदस्यीय विधान परिषद में भी भाजपा का बहुमत हो गया है और अब उसके सदस्यों की संख्या 34 से बढ़कर 67 हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी, आजमगढ़ और प्रतापगढ़ सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा।
सपा और अखिलेश यादव के लिए परिणाम बेहद निराशाजनक रहे हैं। एक भी सीट पर पार्टी का खाता नहीं खुल सका है। वहीं, 2 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीता। जबकि एक पर राजा भइया की पार्टी ने खाता खोला है।
गौरतलब है कि, विधान परिषद चुनाव में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच सीधा मुकाबला है, क्योंकि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]