‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के समर्थन में खुलकर आई BJP, भाजपा प्रवक्ता ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से की फिल्म कलाकारों की सुरक्षा की मांग

0

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने इस फिल्म को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे पार्टी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दुष्प्रचार करार दिया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा का यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा और सच की जीत होगी।

द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर

गुरुवार को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस ट्रेलर में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान मनमोहन सिंह एक ‘पीड़ित’ के तौर पर दिखाए गए हैं। ट्रेलर आने के बाद महाराष्ट्र युवा कांग्रेस ने फिल्म रिलीज किए जाने से पहले इसकी एक विशेष स्क्रीनिंग की मांग की थी तो वहीं बीजेपी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म का समर्थन करते हुए यूपीए शासन के दौरान देश को दस सालों तक गांधी परिवार का ‘बंधक’ करार दिया था।

उधर, फिल्म को लेकर चल रही राजनीतिक रस्साकशी के बीच बीजेपी अब खुलकर इस फिल्म के समर्थन में आ गई है। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निशित शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर फिल्म ‘द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के क्रू मेंबर्स और सभी कलाकारों के लिए सुरक्षा की मांग की है।

बीजेपी-कांग्रेस में घमासान

फिल्म का ट्रेलर लॉन्च होने के बाद बीजेपी ने कहा कि दिलचस्प कहानी है कि कैसे एक परिवार ने 10 साल तक देश को अपने कब्जे में रखा। क्या डॉ. सिंह बस एक ऐसे शासक थे जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर तब तक टिके रहे जब तक उनका उत्तराधिकारी तैयार नहीं हो गया? उन्होंने कहा कि 11 जनवरी को रिलीज होने जा रही यह फिल्म एक सूत्र की जानकारी पर आधारित है और लोगों से इसका आधिकारिक ट्रेलर देखने को कहा है। वहीं, कांग्रेस ने फिल्म को अपनी पार्टी के खिलाफ बीजेपी का दुष्प्रचार करार दिया है जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस फिल्म को लेकर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है।

कांग्रेस के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान जब पत्रकारों ने इस फिल्म के बारे में पूछा तो पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने कोई टिप्पणी नहीं की। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी का यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा और सच की जीत होगी। जबकि फिल्म में सिंह का किरदार निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सृजनात्मक प्रयास के तौर पर देखा जाना चाहिए, न कि किसी राजनीतिक दल के समर्थन की कोशिश के तौर पर।

इस विवाद पर कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्विटर पर कहा कि बीजेपी का यह दुष्प्रचार हमें मोदी सरकार से ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं, बेरोजगारी, नोटबंदी का त्रासदी, जीएसटी को गलत ढंग से लागू करने, अर्थव्यवस्था की स्थिति और भ्रष्टाचार पर मोदी सरकार से सवाल करने से नहीं रोक सकता। राजस्थान के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के खिलाफ यह दुष्प्रचार काम नहीं करेगा तथा सच की जीत होगी।

संजय बारू की किताब पर आधारित है फिल्म

ये फिल्म, संजय बारू की किताब ‘The Accidental Prime Minister’ पर आधारित है। संजय बारू मई 2004 से अगस्त 2008 तक पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार पद पर कार्यरत रह चुके हैं। इस फिल्म का ट्रेलर बृहस्पतिवार को मुंबई में रिलीज हुआ। किताब में संजय बारू का दावा था कि मनमोहन सिंह ने कथित तौर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने घुटने टेक दिए थे। फिल्म में संजय बारू का किरदार अक्षय खन्ना निभा रहे हैं।

इस फिल्म में डॉ. सिंह के प्रधानमंत्री बनने के दौरान हुई घटनाओं को दिखाया गया है। फिल्म में डॉ. सिंह की भूमिका अभिनेता अनुपम खेर ने और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) की अध्यक्ष सोनिया गांधी की भूमिका अभिनेत्री सुजैन बर्नट ने निभाई है। निर्देशक विजय रत्नाकर गुट्टे के निर्देशन में तैयार फिल्म में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भूमिका में ब्रिटिश मूल के भारतीय अभिनेता अर्जुन माथुर और डॉ. सिंह की पत्नी गुरशरण कौर की भूमिका में दिव्या सेठ शाह हैं।

 

Previous article‘बाबा जी डूबना मत देश को आपकी ज़रूरत है, कालाधन अभी आया नहीं है प्लीज़ पानी से निकल कर ज़मीन पर आ जाइए’, रामदेव की इस तस्वीर पर ऐसे मजे ले रहें हैं लोग
Next articleविधानसभा चुनाव नतीजों पर बोले सीएम केजरीवाल- तीन राज्यों में कांग्रेस जीती नहीं, बीजेपी हारी है