देश में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना वायरस के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली के एक अस्पताल की शामियां उजागर की हैं। भाजपा के इस ट्वीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। साथ ही उन्होंने भाजपा को इसके लिए शुक्रिया भी अदा किया है और खामियों को दूर करने का भरोसा दिलाया।
दरअसल, दिल्ली भाजपा ने एक वीडियो के शेयर करते हुए लिखा, “ये है केजरीवाल सरकार के तथाकथित वर्ल्ड क्लास अस्पतालों की असलियत! प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाले मुख्यमंत्री केजरीवाल असल में हर मोर्चे पर फेल रहे हैं। लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करने का आपको कोई हक नहीं है, मुख्यमंत्री जी।”
भाजपा ने अपने इस ट्वीट के साथ जो वीडियो भी शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि एक मरीज अस्पताल के बाहर सड़क पर पड़ है और उसको लाने वाला अपनी परेशानी को वीडियो में शेयर कर रहा है। इसी वीडियो को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को आड़े हाथ लिया है। दिल्ली भाजपा के इस ट्वीट पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रियां दी।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “मैं अभी इसका पता करवा के ठीक करवाता हूँ। हमारी कमियाँ बताने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया। इस भीषण त्रासदी में हम सबको मिलकर जनता की सेवा करनी है। जहां कहीं दिल्ली में हमारी व्यवस्था में कोई कमी नज़र आए, हमें ज़रूर बतायें, ताकि हम उसे ठीक कर सकें।”
मैं अभी इसका पता करवा के ठीक करवाता हूँ।हमारी कमियाँ बताने के लिए बहुत बहुत शुक्रिया।
इस भीषण त्रासदी में हम सबको मिलकर जनता की सेवा करनी है। जहां कहीं दिल्ली में हमारी व्यवस्था में कोई कमी नज़र आए, हमें ज़रूर बतायें, ताकि हम उसे ठीक कर सकें https://t.co/ApqV1R7Aqv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 27, 2020