पेट्रोल-डीजल की बढ़ती किमतों को लेकर BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा, बोले- ये ईमानदार लोगों के लिए त्रासदी

0

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल और दूसरे ईंधन के लगातार बढ़ती किमतों को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है। स्वामी ने इसे भारत के ईमानदार लोगों के लिए एक त्रासदी बताया है तो वहीं दूसरी ओर देश की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए भी इसे खराब कहा है।

सुब्रमण्यम स्वामी

सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को अपने ट्वीट में लिखा, पेट्रोल, डीजल और दूसरे ईंधन की कीमतें भारत के ईमानदार लोगों के लिए एक त्रासदी बन गई हैं। लगातार बढ़ती कीमते मांग को कम कर देंगी। साथ ही ये देश में आर्थिक सुधारों को और ज्यादा मुश्किल बना देगा।

बता दें कि, भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं। वो अपनी पार्टी की सरकार होते हुए भी लगातार इस पर बोलते और लिखते रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग मंचों से लगातार ये कहा है कि देश में जो आर्थिक नीतियां मौजूदा सरकार लेकर चल रही है, उससे स्थिति बेहतरी की बजाय और ज्यादा खराब होने की ओर जा सकती है।

गौरतलब है कि, देश में लगातार बढ़ती महंगाई की मार झेल रहें आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ गया है। पेट्रोल और डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच तेल विपणन कंपनियों ने एक बार फिर से आम आदमी को बड़ा झटका देते हुए बुधवार को LPG रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी कर दी है। तेल कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 15 रुपये का इजाफा किया है।

इस इजाफे के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गए हैं। कोलकाता में रसोई गैस सिलेंडर का भाव 911 रुपये से बढ़कर 926 रुपये, मुंबई में 844.50 रुपये से चढ़कर 899.50 रुपये हो गए। चेन्नई में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 915.50 रुपये हो गई। पहले कीमत 900.50 रुपये प्रति सिलेंडर थी।

Previous article“नहीं साहब, कुछ नहीं मिला सर”: पीएम मोदी ने पूछा- “आपको ‘प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना’ का कोई लाभ मिला है”, तो महिला ने दिया ये जवाब
Next articleलखीमपुर खीरी हिंसा: FIR में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा पर गंभीर आरोप