अपनी टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुखिर्यों में रहने वाले केन्द्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में एक चौंकाने वाला दावा किया है। भाजपा सांसद ने अपने ट्वीट में कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को लंदन में क्वारंटाइन किया गया है और वहां उन्हें वेटर जैसा ड्रेस पहनाया जा रहा है।.
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार (7 मई) को ट्वीट करते हुए लिखा कि मुझे पता चला है कि भारत के विदेश मंत्री श्री जयशंकर लंदन में क्वारंटाइन में रखा गया है उन्हें वेटर की तरह का कपड़ा पहनाया गया है। वे अभी अपने घर को नहीं लौट सकते हैं। साथ ही स्वामी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अगर यह सच नहीं है तो कृपया इसका खंडन करें।
I learn that India's External Affairs Minister Shri Jaishankar dressed like a Waiter has been placed in Quarantine in London and cannot return home yet !! If not true, refute it please.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) May 7, 2021
बता दें कि पिछले दिनों विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ ब्रिटेन गये प्रतिनिधिमंडल के दो सदस्य कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद विदेश मंत्री को अपने आधिकारिक कार्यक्रमों में फेरबदल करना पड़ा।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बीते बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि उन्हें कोविड-19 से संक्रमितों के संपर्क में आने का पता चला है। इसलिए एहतियात के तौर पर और अन्य लोगों से विचार-विमर्श के बाद उन्होंने डिजिटल तरीके से अपने कार्यक्रमों को करने फैसला किया है। साथ ही उन्होंने कहा था कि वे जी-7 बैठक में भी डिजिटल तरीके से ही हिस्सा लेंगे। जयशंकर ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के आमंत्रण पर जी-7 समूह के देशों के विदेश मंत्रियों एवं विकास मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे थे।