हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाली मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर अजीबो गरीब बयान दिया है, जिसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे है।
भाजपा सांसद ने एक बार फिर से बड़ा दावा करते हुए कहा है कि देसी गाय का गोमूत्र अगर हम लेते हैं तो उससे हमारे फेफड़ों का इंफ़ेक्शन दूर होता है। मैं बहुत तकलीफ में हूं लेकिन मैं प्रतिदिन गोमूत्र लेती हूं इसलिए मुझे कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ रही है और न मैं कोरोना ग्रस्त हूं। यह बात प्रज्ञा ठाकुर ने रविवार को भोपाल के संत नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में भाजपा सांसद कहती हुई नज़र आ रही है कि, देसी गाय के गो मूत्र का अर्क अगर हम लेते हैं, तो हमारे फेफड़ों का संक्रमण खत्म होता है। मैं बहुत तकलीफ में हूं, लेकिन प्रतिदिन गौ-मूत्र अर्क लेती हूं, इसलिए अभी मुझे कोरोना के लिए कोई औषधि नहीं लेनी पड़ रही हूं। न ही कोरोना ग्रस्त हूं और न ही ईश्वर करेगा, क्योंकि मैं उस औषधि का उपयोग कर रही हूं। हां मैं प्रार्थना करके लेती हूं- आप हमारे अमृत का स्वरूप हैं, हम ग्रहण कर रहे हैं। मेरे जीवन की रक्षा करें। मेरा जीवन राष्ट्र के लिए है। गाय का गो मूत्र जीवन दायिनी होता है।
Watch | "I don't have #Covid because I drink cow urine every day": BJP MP Pragya Singh Thakur pic.twitter.com/kynaJPzgoi
— NDTV (@ndtv) May 17, 2021
प्रज्ञा ठाकुर का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उनके इस बयान को लेकर लोग उनपर निशाना भी साध रहे है। ध्यान रहे कि डॉक्टर कोरोना में गौमूत्र आदि का सेवन नहीं करने को लेकर सलाह देते रहे हैं।