मालेगांव बम विस्फोट मामले में लंबे समय तक कानूनी प्रक्रिया का सामना कर चुकीं इस मामले में अभियुक्त और मध्य प्रदेश के भोपाल लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। सीहोर में क्षत्रिय सम्मेलन के दौरान साध्वी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं पर हमले को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा।
मीडिया से चर्चा करते हुए प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि ममता तिलमिला गईं हैं। उनको समझ आ गया है कि यह भारत है पाकिस्तान नहीं जिस पर शासन कर रही हैं। बंगाल में भाजपा और हिंदू का शासन आएगा। बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है, लेकिन ममता उसे अलग करने का प्रयास कर रहीं हैं। उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी और बंगाल भी हिंदू राज्य बनेगा।
भाजपा सांसद ने अपने बयान में कहा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पागल हो गई है, तिलमिला गईं हैं, बौखला गई है। उनको समझ आ गया है कि यह भारत है, ये पाकिस्तान नहीं हैं, जिस पर वह शासन कर रही हैं। ये भारत है और भारत की रक्षा करने के लिए भारत के लोग तैयार हो चुके है, हिंदू तैयार हो चुका है और वो मुंहतोड़ जवाब उसको देगा। बंगाल में भाजपा और हिंदू का शासन आएंगा।”
प्रज्ञा ठाकुर ने आगे कहा, बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है, लेकिन ममता उसे अलग करने का प्रयास कर रहीं हैं। ये हमारे देश भक्त कभी होने नहीं देंगे। उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी और बंगाल भी हिंदू राज्य बनेगा।
भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बिगड़े बोल @SadhviPragya_MP ने कहा ममता बनर्जी पागल हो गई है. बौखला गई है. बंगाल अखंड भारत का हिस्सा है और वो उसे अलग करना चाहती है @ABPNews @ManojSharmaBpl @pankajjha_ @ajitanjum @ChouhanShivraj #bangal #BJP pic.twitter.com/WSU9QvTgJ0
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) December 12, 2020