भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि वह पसीने से नहाते हैं। रवि किशन के इस वीडियो पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने पलटवार किया है।
दरअसल, रवि किशन ने संसद में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान कहा, “आज मैं पूरी फिल्म इंडस्ट्री की ओर से एक संदेशा है प्रधानमंत्री जी के लिए। वो यह था कि जो लोग नहाते हैं पानी से वो लिबास बदलते हैं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी पसीने से नहाते हैं और वो इतिहास बदलते हैं।”
उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भाजपा सांसद के इस वीडियो पर बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या ने निशाना साधा।
रोहिणी ने अपने ट्वीट में लिखा, “किसानों को कुचल कर जो जश्न मनाया करते हैं, पसीने से इतिहास बदलने की वहीं बातें किया करते हैं..”
किसानों को कुचल कर जो जश्न मनाया करते हैं
पसीने से इतिहास बदलने की वहीं बातें किया करते हैं.. https://t.co/lN8xdc6AfW— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) December 9, 2021
रवि किशन के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक अन्य यूजर ने लिखा, “देश के इतिहास में ज्यादा से ज्यादा लिबास बदलने की होड़ में रहने वाले यशस्वी_? प्रधानमंत्री भी ये इकलौते ही हैं।” एक अन्य ने लिखा, “कलाकारों को संसद में भेजोगे तो ऐसे ही डायलॉग संसद में सुनने मिलेंगे। ये संसद है या फिल्म का सेट???”
एक अन्य ने लिखा, “जिस देश की संसद में देश मे बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी, आतंकवाद, किसान आत्महत्या, बलात्कार व देश की सुरक्षा के बजाय प्रधानमंत्री के नहाने पर चर्चा हो, वह देश विश्व गुरु बनने का दावा कर रहा है..!”
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]