“देश में लोगों को फ्री वैक्सीन लग रही है, कहीं तो मैनेज करना ही पड़ेगा”: पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंडर के बढ़ते दामों पर बोले BJP सांसद मनोज तिवारी, वीडियो वायरल

0

उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद मनोज तिवारी के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस सिलेंड की बढ़ती कीमतों पर अपना अलग ही तर्क देते नजर आ रहे है। उनका कहना है कि अगर देश के लोगों को फ्री वैक्सीन दी जा रही है तो महंगाई को कहीं ना कहीं मैनेज करना पड़ेगा।

फाइल फोटो

मनोज तिवारी से पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों पर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग एक विशेष संकट के समय में गुजर रहे हैं। वह रिपोर्टर से कहने लगे कि आपके घर में भी जितने लोगों को वैक्सीन लगा होगा किसी को पैसे नहीं देने पड़े होंगे। उन्होंनें बताया कि एक वैक्सीन का डोज़ सरकार को 500 रुपए का पड़ रहा है, अगर एक परिवार में 5 आदमी होगा तो 3000 रुपए सरकार ने दिया।

भाजपा नेता ने कहा कि अगर सरकार भी देती है तो कहीं न कहीं से तो मैनेज करके ही देती है न। ये देश महान है और वह समझता है कि इस समय प्राण बचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आप सोचिए अभी मैं जब आपसे बात कर रहा हूं 71 करोड़ को वैक्सीन लगी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि इस साल के अंत तक हम देश के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगा देंगे।

उन्होंने कहा कि अब इसके लिए कहीं न कहीं से थोड़ा बहुत पैसा इकट्ठा करना पड़ता है। वो आपको पेट्रोल डीजल में दिखता होगा बाकी यह मोबाइल तो कितना सस्ता हो गया है। मनोज तिवारी के इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

 

Previous articleभारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला 5वां टेस्ट मैच रद्द, 2-2 से बराबर हुई सीरीज
Next articleदिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गणेश पूजा के लाइव प्रसारण की घोषणा की, यूजर्स ने करदाताओं के पैसे बर्बाद करने का लगाया आरोप; बोले- “आप जनता के पैसों को अपने इवेंट में बर्बाद मत कीजिए”