भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में आज से शुरू होने वाला 5वां टेस्ट मैच रद्द हो गया है। मैच आज से शुरू होना था, लेकिन उसे पहले एक दिन के लिए टाल दिया गया था। हालांकि, अब मैच रद्द कर दिया गया है।
ये फैसला दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति से लिया गया। इससे पहले इस टेस्ट मैच को लेकर ये खबर आई थी कि ये शुक्रवार से शुरू नहीं हो सकता, लेकिन फिर दोनों बोर्ड ने आपसी मंजूरी से इसे रद्द करने का फैसला किया। मैनचेस्टर टेस्ट में पहले दिन के खेल के नहीं होने की जानकारी क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की ओर से भी दी गई है।
बता दें कि, गुरूवार को भारतीय टीम के फिजियो का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था, जिसके बाद पांचवें टेस्ट मैच के रद्द होने की बात सामने आने लगी थी। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आया था, जिसके बाद टेस्ट मैच के खेले जाने की बात हुई थी। लेकिन अब खबर है कि पांचवां टेस्ट मैच आज से शुरू नहीं होगा।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के एक बयान में कहा, ”भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के साथ चल रही बातचीत के आधार पर मैनचेस्टर में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द किया जा रहा है। भारतीय खिलाड़ी कोरोना वायरस के खतरे की वजह से डरे हुए थे और इंडिया के पास मैच में उतारने के लिए प्लेइंग 11 नहीं थी इसलिए मैच को रद्द करने का फैसला किया गया है।”
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने फैंस से मैच रद्द होने के लिए माफी मांगी है। बोर्ड ने कहा, ”हम अपने क्रिकेट फैंस, न्यूज पार्टनर से माफी मांगते हैं। हमारी वजह से आप लोगों के लिए असुविधा पैदा हुई। जल्द ही इस मामले में और जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।”
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मैच नहीं खेलने का फैसला भारत खिलाड़ियों ने लिया है, इसलिए इंग्लैंड को इस मैच का विजेता माना गया। अब 5 मैचों की टेस्ट 2-2 से बराबर हो गई है। इससे पहले आखिरी टेस्ट को लेकर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा बयान दिया था। उन्होंने ट्वीट किया- आज खेल नहीं, ओके टाटा-टाटा, बाय-बाय…।