प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ट्विटर पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया है। साथ ही पीएम मोदी ने रविवार को ट्विटर पर भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम ‘चौकीदार नरेंद्र मोदी’ हो गया है। पीएम मोदी के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों और तमाम बीजेपी नेताओं औक समर्थकों ने भी अपने-अपने हैंडल में ‘चौकीदार’ शब्द को जोड़ लिया है।
इस क्रम में चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद और अभिनेता अनुपम खेर की पत्नी किरण खेर ने भी खुद को ‘चौकीदार’ बताते हुए अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया, किरण खेर का ये ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। हांलाकी, अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लगाने को लेकर किरण खेर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में ट्विटर पर ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया है। साथ ही पीएम मोदी ने रविवार को ट्विटर पर भी अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द जोड़ लिया है। पीएम मोदी से जुड़ी ‘मैं भी चौकीदार’ मुहिम से जुड़ते हुए किरण खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, ‘मैं मां हूं, बहन हूं, प्यार हूं। पर राक्षसों के वध के लिए, शेर पर सवार हूं। मैं भी चौकीदार हूं।’
किरण खेर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हांलाकी, अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ शब्द लगाने को लेकर किरण खेर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
Main #Maa hu, #Behen hu, #Pyar hu. Par #rakshashon ke liye, #sher pe savaar hu. #MainBhiChowkidar hu. pic.twitter.com/IwxXBLdi1S
— Chowkidar Kirron Kher (@KirronKherBJP) March 17, 2019
एक यूजर ने किरण खेर पर निशाना साधते हुए लिखा, “यह चंडीगढ़ की वही चौकीदार है जो बलात्कार पीड़िता को कहती हैं कि लड़कियों को अपना ध्यान खुद रखना चाहिए, उस के साथ जो हुआ उसकी वह खुद जिम्मेदार है। और आज ये अपनी तुलना दुर्गा से कर रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “किरण खेर जी आप एक सेलिब्रिटी है कम से कम आप तो अपने को इस झूठे मुहीम से अलग रखे!!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आप चंडीगढ़ की MP भी हैं mam… 5 साल में अगर कोई एक ईंट लगवा देते, कोई भी एक काम करवा देते, कोई एक रोड, कोई एक फ्लाईओवर, कोई एक अंडरपास… कुछ भी एक काम करवा देते तो आज चौकीदार नहीं बनना पड़ता।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये देखिए चुनाव आते ही ये महिलाओं की हमदर्द बन गयी और आज तक जब महिलाओं पर लाठियाँ बरसाई जा रही थी तो आप कहाँ थी बंद कीजिए ये ढोंग अब जनता आप को जबाब देने के लिए तैयार है।” बता दें कि इसी तरह तमाम सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
यह चंडीगढ़ की वही चोकिदार है जो बलात्कार पीड़िता को कहती हैं कि लड़कियों को अपना ध्यान खुद रखना चाहिए, उस के साथ जो हुआ उसकी वह खुद जिम्मेदार है
ओर आज ये अपनी तुलना दुर्गा से कर रही है https://t.co/KSRHfLReG1
— Simmi Ahuja (@SimmiAhuja_) March 18, 2019
Dear Mrs.Kher,
Can you please go on your 'sher' and do the 'vadh' of BJP workers caught in sex rackets & espionage for the ISI. https://t.co/f9qShbEE5H https://t.co/gxv3cOoXcI— Zainab Sikander (@zainabsikander) March 19, 2019
आप चंडीगढ़ की MP भी हैं mam… 5 साल में अगर कोई एक ईंट लगवा देते, कोई भी एक काम करवा देते, कोई एक रोड, कोई एक फ्लाईओवर, कोई एक अंडरपास… कुछ भी एक काम करवा देते तो आज चौकीदार नहीं बनना पड़ता।
— Mahender Singh (@MahenderTweets) March 17, 2019
आप “चौकीदार” कैसे हो सकती हैं ? आप “चौकीदारन” हो सकती हैं! “मेल-फ़ीमेल” का फ़र्क़ तो बनाये रखिए!
— बेरोजगार Salman Khan (@SalmanK43133934) March 18, 2019
ये देखिए चुनाव आते ही ये महिलाओं की हमदर्द बन गयी और आज तक जब महिलाओं पर लाठियाँ बरसाई जा रही थी तो आप कहाँ थी बंद कीजिए ये ढोंग अब जनता आप को जबाब देने के लिए तैयार है
— Shyam Yadav (@yadavshyamSP) March 18, 2019
रेप प्रकृति की देन है
महिलाओं,बच्चियों पर इतनी दरिंदगी हुई तब कहाँ सोई थी जी आप— ठाकुर अजीत सिंह (उत्तराखंडी) (@thakurajeet9427) March 18, 2019
बता दें कि चंडीगढ़ गैंगरेप मामले पर किरण खेर ने पीड़िता को नसीहत देते हुए विवादित बयान दिया था। एक प्रेस कॉन्फेंस के दौरान उन्होंने कहा था कि बच्ची की समझदारी को भी मैं थोड़ा सा कहना चाहती हूं, सारी बच्चियों को, कि ऑलरेडी (पहले से ही) जब कोई तीन आदमी बैठे हुए हैं उसके अंदर तो आपको उसमें बैठना नहीं चाहिए था, मैं यह लड़कियों की सुरक्षा के लिए कह रही हूं।’
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि ‘हम लोग जब मुंबई में टैक्सी में बैठते थे, अगर हमें कोई छोड़ने आता था तो हम उसे टैक्सी का नंबर लिखा देते थे।’ उन्होंने कहा कि अब तो मोबाइल फोन हैं, लड़कियों को ऑटो पकड़ते समय उसका नंबर नोट करके घर वालों को मैसेज कर देना चाहिए। इससे ऑटो वालों के मन में भय रहेगा।
#WATCH BJP MP Kirron Kher says 'she (Chandigarh rape victim) should not have boarded the auto rickshaw when she saw three men sitting in it' (29.11.17) pic.twitter.com/Daqe95rTIO
— ANI (@ANI) November 30, 2017
हालांकि बयान पर विवाद बढ़ने के बाद किरण खेर ने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने तो यह कहा था कि जमाना बहुत खराब है, बच्चियों को एहतियात बरतना चाहिए। चंडीगढ़ पुलिस पीसीआर भेजती है अगर कोई लड़की रात में 100 नंबर पर फोन करती है तो। इसमें राजनीति को शामिल नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लानत है उनपर जिन्होंने इसका राजनीति करने की कोशिश की है। आपके घर में भी बच्चियां हैं। आपको भी मेरी तरह रचनात्मक बता करनी चाहिए, विनाशकारी नहीं।