पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से लिया संन्यास

0

पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बाबुल सुप्रियो ने केंद्रीय मंत्री पद से हटाए जाने के कुछ दिनों बाद राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। सुप्रियो ने अपने इस्तीफे के साथ कहा कि, वो सामाजिक कार्यों के लिए राजनीति में आए थे और सामाजिक कार्यों के लिए राजनीति में रहना जरूरी नहीं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शनिवार (31 जुलाई) को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “अलविदा। मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) ने मुझे किसी ने नहीं बुलाया है, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं … सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है।”

इसकी घोषणा के साथ उन्होंने कहा कि, भाजपा मेरी पार्टी थी, है और रहेगी। उन्होने आगे कहा, ‘मैं एक महीने के भीतर अपना घर (सरकारी आवंटित आवास) छोड़ दूंगा। मैं संसद सदस्य पद से भी इस्तीफा दे रहा हूं।”

गौरतलब है कि, मंत्रिपद से हटाए जाने के बाद से ही बाबुल सुप्रियो राजनीति से दूरी बनाकर चल रहे थे। मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर उनका दर्द छलका था। उन्होंने बंगाल से केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने किए गए लोगों को बधाई देते हुए लिखा था, ‘बंगाल से मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे नए साथियों को मेरी ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं अपने लिए जरूर दुखी हूं पर उन लोगों के बहुत खुश हूं।’

 

Previous article“How obscene is this!”: Angry reaction by Sambit Patra after Congress spokesperson drags Smriti Irani, Vasundhara Raje into Pegasus snooping row
Next article“Alvida”: BJP MP Babul Supriyo quits politics for social work