लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक के काफिले पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में विधायक भीमा मंडावी समेत 4 से 5 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है। हमले में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। एंटी नक्सल अभियान के डीआईजी पी सुंदर राज ने भीमा मंडावी के मौत की पुष्टि की है।
खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने आईईडी के जरिए बीजेपी नेता के काफिले की गाड़ियों को निशाना बनाया। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने काफिले की गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एंटी नक्सल ऑपरेशंस के डीआईजी पी सुंदर राज ने जानकारी दी कि हमले में विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु हो गई।
P Sundar Raj, DIG-Anti-Naxal Ops: BJP MLA Bheema Mandavi killed in naxal attack in Dantewada pic.twitter.com/CcYVeKHwXT
— ANI (@ANI) April 9, 2019
दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा क्षेत्र का इलाका है और यहां पर आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी कर रखा है।