छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की मौत

0

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से ठीक दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक के काफिले पर बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में विधायक भीमा मंडावी समेत 4 से 5 सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई है। हमले में कई अन्य लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। एंटी नक्सल अभियान के डीआईजी पी सुंदर राज ने भीमा मंडावी के मौत की पुष्टि की है।

छत्तीसगढ़
फोटो: ANI

खबरों के मुताबिक, नक्सलियों ने आईईडी के जरिए बीजेपी नेता के काफिले की गाड़ियों को निशाना बनाया। ब्लास्ट के बाद नक्सलियों ने काफिले की गाड़ियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद सीआरपीएफ और राज्य पुलिस की टीमों को तत्काल मौके पर भेजा गया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, एंटी नक्सल ऑपरेशंस के डीआईजी पी सुंदर राज ने जानकारी दी कि हमले में विधायक भीमा मंडावी की मृत्यु हो गई।

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा क्षेत्र का इलाका है और यहां पर आगामी 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है और नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार का फरमान जारी कर रखा है।

Previous articleपीएम मोदी ने की बालाकोट में एयर स्‍ट्राइक करने वाले सैनिकों और पुलवामा में शहीद हुए जवानों के नाम पर मतदान करने की अपील, आचार संहिता के उल्लंघन का लगा आरोप
Next articleMehbooba Mufti in Twitter spat with BJP leader and ‘2 rupee per tweet troll’ Gautam Gambhir; blocks former Indian cricketer