वीडियों में देखिए भाजपा नेता के बेटे की दबंगई, सरेआम 2 युवकों को पीटा

0

छत्तीसगढ़ के  पखांजूर इलाके में भाजपा नेता मंतूराम पवार के बेटे नानू पवार की दबंगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो 15 अगस्त का है जिसकी राहगीरों ने अपने मोबाईल फोन से वीडियों बनाई थी।

जानकारी के मुताबिक मंतूराम का बेटा नानू उस दिन अपने साथियों के साथ खेरकेट्टा जलाशय की ओर से लौट रहा था। वह काफी नशे में था। नशे में उसने अपनी कार से बाइक को ठोकर मार दी। घटना के दो हफ्ते बाद वीडियो आने के कारण कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित पक्ष ने न पुलिस के पास घटना की शिकायत की है न उसकी पहचान सामने आई है। घटना के बाद विपक्ष की कड़ी प्रतिक्रिया के पहले ही बीजेपी बचाव में आ गई और एक्शन की बात कही है।

Previous articleऋतिक रोशन बने साइबर क्राईम का शिकार, हैकर ने ऋतिक की प्रोफाईल पर लगाई अपनी फोटो
Next article”Khats” vanish minutes after Rahul Gandhi’s meeting in UP