हमेशा अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर मीडिया की सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के युवा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली में तेज बारिश के बाद ‘तालाब बनी सड़क’ पर ‘राफ्टिंग’ के लिए उतरे और सीएम अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। भाजपा नेता ने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिल्ली समेत एनसीआर में देर रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिसका सिलसिला अभी तक जारी है। दिल्ली में रात से हो रही बारिश से सड़कों पर फिर पानी भरने लगा है, यहां जगह-जगह जलभराव से यातायात पर भी काफी असर पड़ा है। बारिश के बाद कई सड़कों पर हुए जलजमाव ने लोगों की मुसीबतें भी बढ़ा दी हैं।
भारी बारिश के बाद इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी जलभराव हो गया। तेज बारिश के बाद पूरे एयरपोर्ट पर पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है।
वहीं, बारिश के बाद दिल्ली भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी इस दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा में सड़क पर नाव चलाकर दिल्ली की हालत के लिए केजरीवाल सरकार पर कटाक्ष किया।
तेजिंदर बग्गा एक छोटी सी नाव के साथ रिवर राफ्टिंग के अंदाज में पानी से भरी सड़क पर उतरे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल को इसका प्रचार भी करना चाहिए कि दिल्ली में रिवर राफ्टिंग फ्री में की जा सकती है। बग्गा ने चुटकी लेते हुए कहा- “केजरीवाल जी, मौज कर दी।”
केजरीवाल जी मौज करदी pic.twitter.com/fn3zCWwhgF
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) September 11, 2021