VIDEO: BJP नेता बोले- सस्ता पेट्रोल-डीजल चाहिए तो अफगानिस्तान चले जाओ, वहां 50 रुपये में है

0

देश में रसोई गैस के साथ-साथ डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है, जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। पेट्रोल और डीजल के दाम में महंगाई से राहत मिलने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही है। इसी बीच, महंगाई को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने विवादित बयान दिया है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि अगर आपको पेट्रोल-डीजल सस्ता चाहिए तो अफगानिस्तान चले जाओ।

पेट्रोल-डीजल

एक पत्रकार से बात करते हुए मध्य प्रदेश के कटनी के भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल ने कहा, “तालिबान, चले जाओ। अफगानिस्तान में जाकर देख लो। पेट्रोल 50 रुपये है वहां। वहां से भरवा के लाओ। वहां भरवाने वाला कोई नहीं है।” पायल ने पत्रकारों से कहा कि देश में कोरोना की दो लहरें आ चुकी हैं, तीसरी लहर आने वाली है। देश किस स्थिति से गुजर रहा है, जरा भी अहसास है आपको? तुम्हें पेट्रोल-डीजल की पड़ी है।

इसपर पत्रकार ने कहा, “लेकिन मैं अपने देश की बात कर रहा हूं। महंगाई चरम सीमा पर है?” इसपर भाजपा नेता ने फिर कहा, ‘तो तालिबान चले जाओ, यहां क्यों हो।”

चौकाने वाली बात यह है कि वीडियो में भाजपा जिलाध्यक्ष कोविड की तीसरी लहर आने की बात कर रहे थे और खुद ही मास्क नहीं लगाए हैं। उनके साथी भी बिना मास्क नहीं लगाए साथ में खड़े दिखाई दे रहे हैं।

भाजपा नेता का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है। लोग उन्हें ट्रोल करते हुए जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Previous articleLIC AAO/AE Prelims Admit Cards 2021 Released: LIC ने जारी किया AAO/AE प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का एडमिट कार्ड, licindia.in जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleबैंक से लिया गया कर्ज न चुकाने के आरोप में कार्वी समूह का प्रोमोटर गिरफ्तार