तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है। बीजेपी अध्यक्ष द्वारा ‘आयुष्मान भारत’ स्वास्थ्य योजना शुरू करने पर प्रधानमंत्री मोदी के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार की मांग की गई है। उन्होंने पीएम मोदी के लिए इस नामांकन में लोगों से शामिल होने की अपील की भी है।उनका कहना है कि हेल्थकेयर स्कीम आयुष्मान भारत को लॉन्च करने के लिए पीएम मोदी को नोबेल मिलना चाहिए।
राज्य बीजेपी प्रमुख के कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि उनके पति प्रोफेसर पी सुंदरराजन ने भी पीएम मोदी को नोबल के लिए नामित किया है। उनके पति एक निजी विश्वविद्यालय में नेफ्रोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि इस मुहिम (आयुष्मान भारत योजना) कई लोगों की जिंदगी बदल देगा, खासकर वंचित और कमजोर वर्ग के लोगों का।
उन्होंने कहा, ‘दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत की शुरुआत करने के लिए डॉ. तमिलीसाई सुंदरराजन ने प्रधानमंत्री मोदी को नोबल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किया है।’ उन्होंने अपील की है कि सभी लोग इस नॉमिनेशन में ज्यादा से ज्यादा आगे आए और प्रधानमंत्री को नॉमिनेट करें।
प्रेस रिलीज में कहा गया है, ‘नोबेल शांति पुरस्कार 2019 के लिए 31 जनवरी 2019 आखिरी दिन है। नॉमिनेशन प्रक्रिया हर साल सितंबर में शुरू होती है। यूनिवर्सिटी के प्रफेसर और संसद के सदस्यों के साथ दूसरे लोग भी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नॉमिनेट कर सकते हैं।’
सोशल मीडिया पर लोगों ने कसा तंज
तमिलसाई सुंदरराजन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नोबल शांति पुरस्कार 2019 के लिए नामित किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं।
देखिए, कुछ मजेदार ट्वीट्स:-
Today is 24th September, 2018. Not 1st April, 2018. I must remind you that this is NOT A PRACTICAL JOKE!! https://t.co/1yTQ3B6GQ7
— Brijesh Kalappa (@brijeshkalappa) September 24, 2018
नोबेल पुरस्कार to @narendramodi । किस लिए ? 2002 ? शाहबानो केस ? #Rafale ?
?????? #RSS #MeraChowkidaarChorHai— ujjwalsarkate (@ujjwalsarkate) September 25, 2018
शांति के लिए नहीं दरअसल जुमले बाजी के लिए मांगना चाहिए था जुमले बाजी में मोदी जी को नोबेल पुरस्कार मिल सकता है जय हो????
— SUNANDA SHARMA (@tusharcosmoo_g) September 25, 2018
भाई …विदेश घूमने के लिये भी कोई नोबेल मिलता है क्या ? @DrKumarVishwas @Vividha16 @imYvivek https://t.co/NUkEPMvdms
— Mukesh K yadav2830 (@Mukki2830) September 25, 2018
भाजपा नेता अगर मोदी जी के लिए जुमले बाजी के लिए नोबेल पुरस्कार मांगते तब तो शायद मिल ही जाता है????????????????????????????????????? https://t.co/UhNe4sXjko
— SUNANDA SHARMA (@tusharcosmoo_g) September 25, 2018