सोशल मीडिया पर हमेशा से अपनी फोटोज और वीडियो के चलते विवादों में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में आ गईं है। राखी सावंत ने एक बार फिर से ‘बिग बॉस 12’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रहे भजन गायक अनूप जलोटा का जमकर मजाक उड़ाया। मीडिया से बात करते हुए राखी ने अनूप पर उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू को लेकर कई तंज कसे। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, अभिनेत्री राखी सावंत हाल ही में अपने दोस्त के जन्मदिन में गई थी जहां उनको पत्रकारों ने घेर लिया। जिसके बाद वहां उनसे सवाल जवाब का सिलसिला शुरु हो गया। मीडिया से बात करने के दौरान राखी ने अश्लील भाषा का भी इस्तेमाल किया और कहा कि अनूप जलोटा के पास उनकी गर्लफ्रेंड नहीं टिकेगी, क्योंकि गर्लफ्रेंड को रोकने के लिए जो काम जरूरी है, वह वो नहीं कर सकते।
इस दौरान राखी ने बताया कि वह जसलीन की बहुत ही अच्छी दोस्त हैं और वह उसे बचपन से जानती है। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि वह जसलीन के पिता की एक फिल्म में काम भी कर चुकी है। इसके बाद उन्होनें अनूप जलोटा को आड़े हाथ लेते हुए कहा , ‘अनूप जलोटा अब बूढ़े हो चुके हैं और बिग बॉस में अब उनके पास सिर्फ लोटा ही रह जाएगा। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड को शो के जवान लड़के ले जाएंगे और वैसे भी अब जलोटा किसी कांड को करने के लायक नहीं रह गए हैं क्योंकि वह ढंग से चल ही नहीं पाते हैं तो कांड क्या करेंगे।’
इसके साथ ही राखी आगे कहा, ‘अनूप ने कुछ कांड ही किया होगा तभी तो उनकी तीन बीवियां भाग गईं या हो सकता है कि कुछ कांड ही नहीं किया हो इसलिए भाग गई। राखी ने आगे कहा, ‘वो हर यंग लड़की के पीछे जाते ही है और हर लड़की से वो अफेयर करते है।’ साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वह अनूप जलोटा का साथ देने के लिए तैयार हैं।’ उन्होंने कहा ‘अनूप जलोटा जी अगर जसलीन चले जाएं तो चिंता मत करना, मैं हूं ना। मैं आपके साथ कांड करुगी, चिंता ना करना पूरा कांड।’
देखिए वीडियो