महाराष्ट्र: BJP नेता एकनाथ खडसे पर बाकी है बंगले का 15.50 लाख रुपये का किराया, RTI से हुआ खुलासा

0

महाराष्ट्र में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता ओर पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे पर बंगले का लाखों रुपया किराया बाकी है। इस किराये की वसूली के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग उनसे लगातार तगादा कर रहा है।

फाइल फोटो- वरिष्ठ बीजेपी नेता एकनाथ खडसे

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री पद जाने के बाद भी खडसे ‘रामटेक’ बंगले में रहे थे। बिना किसी पद के इस बंगले में रहने की वजह से उन पर बंगले का 15.50 लाख रुपये किराया बाकी है। इस किराये की वसूली के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग उनसे लगातार तगादा कर रहा है।

इस बात का खुलासा सूचना का अधिकार (आरटीआई) के जरिये सामने आई है। आरटीआई के जरिये सार्वजनिक निर्माण विभाग से पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे को आबंटित किए गए सरकारी बंगले ‘रामटेक’ की जानकारी मांगी गई थी।

इसके जवाब में सार्वजनिक निर्माण विभाग ने बताया कि तत्कालीन राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे ने ‘रामटेक’ बंगला खाली कर दिया है। 4 जून 2016 को इस्तीफे के बाद उन्हें 19 जून 2016 तक बंगला खाली करना जरूरी था, मंत्री पद जाने के बाद 15 दिन सरकारी आवास मुफ्त होता है।

उसके बाद 3 महीने के लिए सरकारी अनुमति से प्रति वर्ग फुट 50 रुपये और उसके बाद आगामी 3 महीने के लिए 100 रुपये जुर्माना वसूला जाता है। सरकार ने खडसे को 3 महीने की अनुमति दी थी, जिसका बकाया किराया 15,49,975 रुपये है, जो अब तक खडसे ने नहीं भरा है। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को तगादा करना पड़ रहा है।

Previous articleBJP नेता ने कार्यकर्ताओं से कहा- PM मोदी के नाम पर झूठ बोले में कोई बुराई नहीं, वीडियो हुआ वायरल
Next article67 साल के हुए सुपरस्टार रजनीकांत, बधाइयों का लगा तांता