VIDEO- कश्मीरी मुसलमानो पर हो रहे हमलों को सही बताने पर बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर पर फूटा लोगों का गुस्सा

0

बॉलीवुड अभिनेता अन्नू कपूर ने कश्मीरी मुसलामानों पर देश भर में हो रहे हमलों को जायज़ क़रार देते हुए कहा है कि ये कश्मीरी पंडितों पर होने वाले ज़ुल्म का बदला है।

अन्नू कपूर

ABP चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अब जो कश्मीरी बच्चों के साथ यहाँ हो रहा है, तो वहां पे हमारे कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ। कश्मीरी पंडितों ने भुगता है न। तो इधर भी भुगतना पड़ेगा। ताली दोनों हाथों से बजती है। ”

कपूर के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुसा फूट रहा है। कई लोगों ने मुंबई पुलिस को ट्विटर पर टैग कर कपूर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पुलवामा में १४ फ़रवरी के आतंकी हमले के बाद पूरे देश में कश्मीरी मुसलमानों को हमलों का निशाना बनाया जा रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि ‘हमारी लड़ाई कश्मीर के दुश्मनों से है न कि कश्मीर और कश्मीरियों से। ‘ पुलवामा आतंकी हमले में CRPF के ४५ जवान मारे गए थे।

Previous articleAngry reactions after Bollywood actor Annu Kapoor justifies violence against Kashmiris across India
Next articleजुड़वां भाइयों के अपहरणकर्ताओं ने बच्चों को BJP के झंडे वाली गाड़ी में किया था अगवा, हिरासत में बजरंग दल नेता का भाई