भोपाल: गौ रक्षकों ने लगाया मुस्लिम युवकों पर बछड़ा मारकर खाने का आरोप

0

भोपाल: मध्य प्रदेश के चार मुस्लिम युवकों के उपर बछडे को मारकर उसका मांस खाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना भिंड की है, गांव के अंतार सिंह राजावत का बछडा लल्ला खान, मुश्ताक खान, शमशाद खान और सलामत खान के खेत में चला गया, इस पर उसे मारकर खाने और उसका मांस रिश्तेदारों में बाँटने का आरोप है।

इसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। गौ रक्षक पुलिस स्टेशन के बाहर युवकों के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और उसे गिरफ्तार करने की मांग करने लगे, इस पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और गौवंश वध प्रतिषेध के आरोप में चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े:दिल्ली मदरसा टीचर सहित दो लोगों को ‘गौरक्षकों’ ने आयरन रॉड से पीटा

ये भी पढ़े: VHP का गौरक्षकों को नया फरमान- ‘पशु तस्करों को पीटो , मगर हड्डियां मत तोड़ो
गांव के चौकीदार की एफआईआर पर चरों को गिरफ्तार किया गया. चारों आरोपियों पर गौवंश वध प्रतिषेध ऐक्ट के सेक्शन 4 व 5 व आईपीसी की धारा 429 के तहत केस दर्ज किया गया है।

Previous articleMukesh Ambani tops Forbes 100 Richest Indians list
Next articleIs Sidhu ‘quitting’ Kapil Sharma show? He reportedly earned Rs 25 crore every year