“अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं”: किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया हाउस को दी चेतावनी

0

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मीडिया हाउस को चेतावनी देते हुए कहा कि, हमारा अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं।

राकेश टिकैत

छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले किसान महापंचायत में शामिल होने रायपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए मीडिया हाउस को चेतावनी देते हुए कहा कि, “आप सब लोग हमारा साथ दो। अब अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं। आपको बचना है तो साथ दें दो, नहीं तो आप भी गए।”

राकेश टिकैत ने अपने बयान में आगे कहा कि, किसानों की लड़ाई एमएसपी और केंद्र के काले कानून के खिलाफ है। हम (किसानों) छत्तीसगढ़ के मुद्दे उठाएंगे। देश में सबसे बड़ी समस्या एमएसपी की है, हम इस मुद्दे को उठाएंगे। हम इस बारे में बात करेंगे कि राज्य के सब्जी किसान कैसे अधिक लाभान्वित हो सकते हैं और उनके लिए क्या नीतियां बनाने की आवश्यकता है।

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि आज महापंचायत में सब्जियों से ज्यादा लाभ किसानों को मिले इस पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा किसानों के अन्य मुद्दों और परेशानियों पर बात होगी। केंद्र के कृषि कानून से होने वाले नुकसान पर किसानों को जागरूक करेंगे। केंद्र के काले कानून का असर पूरे देश में होगा।

Previous articleतजिंदर पाल सिंह बग्गा ने फर्जी फोटो शेयर कर सुब्रमण्यम स्वामी पर लगाया विपक्ष की बैठक में शामिल होने का आरोप, BJP सांसद ने की कार्रवाई की मांग
Next articleनवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी को लिखा पत्र