भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए मीडिया हाउस को चेतावनी देते हुए कहा कि, हमारा अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं।
छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले किसान महापंचायत में शामिल होने रायपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए मीडिया हाउस को चेतावनी देते हुए कहा कि, “आप सब लोग हमारा साथ दो। अब अगला टारगेट मीडिया हाउस हैं। आपको बचना है तो साथ दें दो, नहीं तो आप भी गए।”
राकेश टिकैत ने अपने बयान में आगे कहा कि, किसानों की लड़ाई एमएसपी और केंद्र के काले कानून के खिलाफ है। हम (किसानों) छत्तीसगढ़ के मुद्दे उठाएंगे। देश में सबसे बड़ी समस्या एमएसपी की है, हम इस मुद्दे को उठाएंगे। हम इस बारे में बात करेंगे कि राज्य के सब्जी किसान कैसे अधिक लाभान्वित हो सकते हैं और उनके लिए क्या नीतियां बनाने की आवश्यकता है।
We'll raise the issues of (farmers from) Chhattisgarh. The biggest problem is of MSP in the country, we'll raise this issue. We'll talk about how vegetable farmers of state can be more benefitted & what policies need to be made for them: Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait pic.twitter.com/OdxJ0sxm5X
— ANI (@ANI) September 28, 2021
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि आज महापंचायत में सब्जियों से ज्यादा लाभ किसानों को मिले इस पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा किसानों के अन्य मुद्दों और परेशानियों पर बात होगी। केंद्र के कृषि कानून से होने वाले नुकसान पर किसानों को जागरूक करेंगे। केंद्र के काले कानून का असर पूरे देश में होगा।