Bihar ITICAT Admit Card 2021 Released: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने शनिवार (28 अगस्त, 2021) को बिहार ITICAT एडमिट कार्ड 2021 जारी किया है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले है, वे BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा 5 सितंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी।
उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उस पर उपलब्ध विवरण की जांच करनी चाहिए। यदि उन्हें डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र में कोई गलती मिलती है तो वे 28 अगस्त से 31 अगस्त, 2021 तक पटना हवाई अड्डे के पास परीक्षा नियंत्रक बीसीईसीई बोर्ड कार्यालय, आईएएस संघ भवन से संपर्क कर सकते हैं। कार्यालय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा।
परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Direct link to download here
ऐसे करें डाउनलोड:
- सबसे पहले BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद होम पेज पर उपलब्ध बिहार Bihar ITICAT Admit Card 2021 लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- एडमिट कार्ड चेक करें और इसे डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।