BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत फिर बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती

0

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली की तबीयत फिर से बिगड़ गई है। सीने में दर्द की शिकायत के बाद सौरव गांगुली बुधवार को एक बार फिर से कोलकाता के अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बता दें कि, कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से उनका एंजियोप्लास्टी किया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरव गांगुली को बुधवार सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत हुई, इसके बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सौरव गांगुली की तबीयत फिलहाल कैसी है, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।

गांगुली की दोबारा तबीयत बिगड़ने का समाचार को सुनने के बाद उनके प्रशंसकों के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है। हर कोई उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहा है।

गौरतलब है कि, 2 जनवरी को सौरव गांगुली को सीने में दर्द के बाद कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी। इसके बाद उन्हें पांच दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहना पड़ा था।

Previous articleSupreme Court refuses to provide protection from arrest to Tandav artists, turns down desperate plea to follow previous order in Amish Devgan case
Next articleBCCI President Sourav Ganguly hospitalised again days after undergoing angioplasty