भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार(17 अक्टूबर) को टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले को जन्मदिन पर बधाई तो दी लेकिन अपने संदेश में ऐसे शब्दों का चयन किया कि ट्विटर पर कुंबले के फैंस भड़क गए। मामला इतना आगे बढ़ गया कि बोर्ड को वह ट्वीट डिलीट करके एक नई ट्वीट करनी पड़ी।
दरअसल, मंगलवार को कुंबले का 47वां जन्मदिन है। इस अवसर पर तमाम पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट फैंस ने इस स्टार स्पिनर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर कुंबले को बधाई देते हुए केवल ‘पूर्व गेंदबाज’ कहकर संबोधित किया।
‘पूर्व गेंदबाज’ शब्द का चयन करना बीसीसीआई को भारी पड़ गया। ट्वीट के फौरन बाद बोर्ड कुंबले के फैंस के निशाने पर आ गया। कुंबले के प्रशंसकों द्वारा आलोचना किए जाने के बाद बीसीसीआई ने अपना ट्वीट डिलीट कर एक नया ट्वीट किया।
बीसीसीआई ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और कुंबले को ‘पूर्व कप्तान’ और ‘महान’ गेंदबाज करार दिया। हालांकि, लेकिन पहले के ट्वीट पर लोगों की नाराजगी दूर नहीं हुई।
Here's wishing a very happy birthday to former #TeamIndia Captain Mr. Anil Kumble #Legend #HappyBirthdayJumbo pic.twitter.com/uX52m8yYif
— BCCI (@BCCI) October 17, 2017
दरअसल, लोगों ने बीसीसीआई पर आरोप लगाया कि बोर्ड कुंबले की कामयाबियों को कम करके आंक रहा है। कई फैंस ने कहा कि बोर्ड को कुंबले को वह सम्मान देना चाहिए जिसके वह हकदार हैं। फैंस ने बीसीसीआई को टैग करते हुए बताया कि कुंबले सिर्फ टीम इंडिया के गेंदबाज ही नहीं बल्कि कप्तान और कोच भी रह चुके हैं।
He was also coach for a year, you know? Like, last year
— Deepak Sarathy (@DeepakSarathy) October 17, 2017
https://twitter.com/Langer_Mayanti/status/920238010838409216?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=http%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fsports%2Fstory%2Fbcci-troll-over-anil-kumble-birthday-post-ex-indian-bowler-former-captain-india-former-head-coach-tspo-1-958924.html
@BCCI @anilkumble1074 …he is not only a bowler.. he is one of the best coach for # TeamIndia. So @BCCI pls don't utter a tweet like this.
— Riyas Rahman KSD (@RiyasRahmanKsd) October 17, 2017
Such is an influence of Virat Kohli that even BCCI forgot Anil Kumble was once the Indian captain and coach, as well.
— Gautam Sodhi (@GautamSodhi1) October 17, 2017
Should have used "legend" word ☺
— Captain (@iEatCricket) October 17, 2017
BCCI trolling Kumble on his birthday!
— Nishith (@Nicks103) October 17, 2017
BCCI @BCCI deletes tweet on Anil Kumble @anilkumble1074 after attack. Damage control mode now #cricket pic.twitter.com/QMurVOfZF2
— APRAMEYA .C (@APRAMEYAC) October 17, 2017