सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आए दक्षिण दिल्ली के मालवीय नगर में लोकप्रिय भोजनालय ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने कथित तौर पर आत्महत्या की कोशिश की है। जिसके बाद कांता प्रसाद को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांता प्रसाद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। फिलहाल, दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ‘बाबा का ढाबा’ के मालिक कांता प्रसाद ने पहले तो खूब शराब पी और उसके बाद ढेर सारी नींद की गोलियां खा ली। यह घटना गुरुवार रात 10 साढ़े दस बजे के आस पास हुई। जिसके बाद परिवार वालों ने अफरा-तफरी में कांता प्रसाद को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि, राहत की बात यह है कि परिवार वालों ने समय रहते कांता प्रसाद को अस्पताल पहुंचा दिया था, इसलिए डॉक्टर उनकी जान बचा पाए। डॉक्टरों का कहना है कि अब कांता प्रसाद खतरे से बाहर हैं।
वहीं, पुलिस का कहना है कि बाबा की सुसाइड की कोशिश की वजह अभी साफ नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। उनके बेटे ने एक बयान में कहा गया है कि उनके पिता ने शराब और नींद की गोलियां ली थीं, जिसके बाद वह बेहोश हो गए थे। पुलिस ने उनके बेटे का बयान दर्ज किया है। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच कर रही है।
बता दें कि, कुछ दिनों पहले कांता प्रसाद एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए थे। पहले तो पता चला कि उनका रेस्टोरेंट बंद हो गया जिसके बाद वे अपनी पुरानी जिंदगी में वापस लौट आए। पुरानी जिंदगी में लौटने के बाद कांता प्रसाद में कहा था कि लगातार चल रहे लॉकडाउन के कारण उन्हें रेस्टोरेंट में नुकसान होने लगा था इसी कारण रेस्टोरेंट को बंद करना पड़ गया था। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अब धीरे-धीरे मेरे पैसे खत्म हो रहे हैं।
हालांकि, उस दौरान उन्होंने यूट्यूबर गौरव वासन से माफी भी मांगी थी और कहा था कि मैंने अपने मुंह से कभी भी उसे धोखेबाज नहीं कहा। इसके बाद गौरव ने अपने सोशल साइट्स में कामता प्रसाद के साथ खींची गई तस्वीर भी डाली थी। इस तस्वीर में कांता प्रसाद की पत्नी कांता प्रसाद और गौरव काफी खुश नजर आ रहे थे।