गाजियाबाद में मिली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चोरी हुई कार

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चर्चित नीली वैगनआर कार जो चोरी हो गई थी, वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मोहननगर इलाके से बरामद कर लिया गया है। बता दें कि, उनकी कार गुरुवार(12 अक्टूबर) को सचिवालय के पास से चोरी हो गई है।

india today

ख़बरों के मुताबिक, यह कार शनिवार(14 अक्टूबर) को गाजियाबाद के मोहननगर में लावारिस खड़ी मिली, पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि, मोहननगर में उनकी यह कार लावारिस हालत में खडी मिली। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के एलजी को खत लिखकर दिल्ली के कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे।

बता दें कि, जब अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इसी कार से इसी कार से ऑफिस पहुंचे थे। इतना ही नहीं कई आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान यह कार चर्चा में रही। गुरुवार को यह कार चोरी होने के बाद एक बार फिर से चर्चा में आ गई थी।

Previous articleKejriwal’s Wagon R car found in Ghaziabad
Next articleABVP के खिलाफ आवाज उठाने वाली गुरमेहर कौर को टाइम मैगजीन ने ‘फ्री स्पीच चैम्पियन’ के टाइटल से नवाजा