दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चर्चित नीली वैगनआर कार गुरुवार(12 अक्टूबर) को सचिवालय के पास से चोरी हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से यह खबर आई है।
Delhi: Chief Minister Arvind Kejriwal's Blue Wagon R stolen near Secretariat
— ANI (@ANI) October 12, 2017
बता दें कि केजरीवाल की यह नीली कार उनके साथ हर वक्त नजर आती थी। पहली बार जब दिल्ली के मुख्यमंत्री बने थे तो उन्हें अक्सर इसी कार में सवार देखा जाता था। इतना ही नहीं कई आंदोलन और धरना प्रदर्शन के दौरान यह कार चर्चा में रही। अब चोरी होने के बाद गुरुवार को एक बार फिर केजरीवाल की नीली कार चर्चा में है।