पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को कई गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया। भारतीय बलों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह अपनी तरह का पहला बर्बर कृत्य है। पाकिस्तानी सैनिकों के इस हरकत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नराजगी जताते हुए पीएम मोदी पर जोरदार हमला बोला है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री से जवाब मांगते हुए पूछा कि ‘आखिर कब तक पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा भारत?’
FILE PHOTO: @AamAadmiPartyसमाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया, जिसकी रखवाली सेना करती है।
यह बर्बर घटना मंगलवार को रामगढ़ जिले में हुई जो नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ इस तरह के हमलों की याद ताजा करता है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लापता जवान की पहचान नरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है।
अधिकारियों ने बताया, ‘जवान के शरीर में तीन गोलियां लगने के निशान हैं और उनका गला रेता गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षा बल के साथ हुई यह अप्रत्याशित घटना है और पाकिस्तानी सैनिक इसके पीछे हैं। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बल सही समय पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।’
पाकिस्तानी सैनिकों के इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधान मंत्री जी जवाब दें कि आख़िर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आख़िर क्या मजबूरियाँ हैं प्रधान मंत्री जी की?”
इसे पढ़िए। आपका ख़ून खौल उठेगा।
प्रधान मंत्री जी जवाब दें कि आख़िर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आख़िर क्या मजबूरियाँ हैं प्रधान मंत्री जी की? https://t.co/mx1CH1HbWa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2018
आम आदमी पार्टी (AAP) के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने ट्वीट करते हुए लिखा, “अभी शहीद के गांव से दाहसंस्कार से आया हु गांव के लोग सरकार और नेताओं को गाली दे रहे थे बोल रहे थे आरपार क्यो नही करते मोदी जी पाकिस्तान से। कब तक पाकिस्तान के नाम से राजनीति चलती रहेगी कब जवान शहीद होते रहेंगे। नेताओ को भी कुछ दिन बॉर्डर पर भेजना चाहिए। ये गाँव वाले बोल रहे थे।”
अभी शहीद के गाँव से दाहसंस्कार से आया हु गाँव के लोग सरकार और नेताओं को गाली दे रहे थे बोल रहे थे आरपार क्यो नही करते मोदी जी पाकिस्तान से ।कब तक पाकिस्तान के नाम से राजनीति चलती रहेगी कब जवान शहीद होते रहेंगे। नेताओ को भी कुछ दिन बॉर्डर पर भेजना चाहिए ।ये गाँव वाले बोल रहे थे। https://t.co/NcGHTduyFZ
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) September 20, 2018