कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बीच दिल्ली में वीकेंड लॉकडाउन कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि दिल्ली में सख्ती की जरूरत है। इसलिए दिल्ली में वीकेंड में कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है। केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में मॉल, जिम और स्पा बंद किए जाएंगे। रेस्टोरेंट में केवल होम डिलीवरी होगी जबकि सिनेमा हाल 30 फीसदी क्षमता के साथ संचालित होंगे।
उन्होंने कहा कि, दिल्ली में हॉस्पिटल बेडस की कमी नहीं है, पांच हजार से ज्यादा बेड खाली है। हमारी प्राथमिकता है कि जो बीमार हो रहा है, उसको कहीं न कहीं किसी भी अस्पताल में इलाज मिले। आप अस्पताल को लेकर सिलेक्टिव न हों, यह मेरा विनम्र आग्रह है।
तेज़ी से फैलती कोरोना संक्रमण की इस नई लहर और दिल्ली में इसकी वर्तमान स्थिति पर एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस | LIVE https://t.co/RB21CQ0jJM
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 15, 2021