वित्त मंत्री अरुण जेटली गंभीर रूप से बीमार, इलाज के लिए जा सकते है विदेश

0

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली कुछ समय से बीमार बताए जा रहें हैं। ख़बरों के मुताबिक, वो इलाज के लिए विदेश भी जा सकते है। बता दें कि, इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहले से ही विदेश में इलाज करा रहे हैं।

file photo- केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली

नेशनल हेराल्ड की ख़बर के मुताबिक, तीन साल पहले अरुण जेटली की बैरियाट्रिक सर्जरी (चर्बी घटाने का इलाज) हुई थी और इससे रिकवर करने में उन्हें काफी समय लगा था। जेटली गंभीर डायबिटीज़ के भी मरीज़ हैं और अकसर उनकी तबीयत खराब होती रही है।

उनकी बीमारी को लेकर इस साल जनवरी से काफी चर्चाएं उस समय शुरु हो गईं, जब वे दावोस में हुए विश्व आर्थिक मंच के सम्मेलन में हिस्सा लेने प्रधानमंत्री के साथ नहीं गए थे। हालांकि, अधिकारिक तौर पर कहा गया था कि, वित्त मंत्री बजट तैयार करने में व्यस्त हैं, इसलिए वे दावोस नहीं गए।

बता दें कि, देश के पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पहले से ही विदेश में इलाज करा रहे हैं, और अब ऐसी अपुष्ट खबरें आ रही हैं कि वित्त मंत्री अरुण जेटली बेहद बीमार हैं और उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की सलाह दी जा रही है।

बता दे कि, वित्त मंत्री अरुण जेटली का बीमार होना मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि फिलहाल सरकार में ऐसा कोई नजर नहीं आता जो अरुण जेटली का विकल्प बन सके या उनकी गैर-मौजूदगी में उनका मंत्रालय संभाल सके।

 

 

Previous articleकाला हिरण शिकार मामला: सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे को जेल या राहत, फैसला आज
Next articleUttar Pradesh tantrik, who raped woman to cure ‘stomach ache,’ gets 25-year jail sentence