अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के संस्थापक और एंकर अर्नब गोस्वामी को एक और बड़ा झटका लग सकता है, क्योंकि फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो रिपब्लिक टीवी पर विज्ञापन देने के फैसले पर पुनर्विचार कर रही है। जिसके बाद कई लोगों ने लोकप्रिय ब्रांड ज़ोमैटो पर नफरत को बढ़ावा देने के लिए फंडिंग देने का आरोप लगाया।
दरअसल, बुधवार को #DefundTheHate कैंपेन के तहत बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने कहा कि फूड डिलीवरी ऐप ज़ोमैटो ‘रिपब्लिक भारत’ न्यूज़ चैनल को अपने विज्ञापन के ज़रिए फंड करता है। साथ ही उन्होंने रिपब्लिक भारत पर समाज में ज़हर घोलने वाले कंटेट को प्रसारित करने का आरोप लगाया।
स्वरा ने ट्विटर पर लिखा, “ज़ोमैटो मैं आपकी नियमित ग्राहक हूं। क्या आप #DefundTheHate से जुड़कर रिपब्लिक भारत जैसे समाज में ज़हर घोलने वाले चैनल से अपना विज्ञापन हटाएंगे? मैं अप्रत्यक्ष रूप से भी बड़े पैमाने पर सांप्रदायिक घृणा फ़ैलाने वाले चैनल पर अपने पैसे से फंडिंग नहीं करना चाहती। कृपया अपने उपभोक्ताओं को बताएं।”
स्वरा के इस ट्वीट का जवाब देते हुए ज़ोमैटो ने अपने ट्वीट में लिखा, “स्वरा, कृपया ध्यान दें, हम अपने ब्रांड के अलावा किसी दूसरे कंटेंट का समर्थन नहीं करते हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।”
Hi Swara, please note, we don’t endorse any content except our own. That being said, we are looking into this.
— zomato care (@zomatocare) November 18, 2020
वहीं, एक अन्य यूजर के ट्वीट पर भी रिप्लाई करते हुए ज़ोमैटो ने लिखा, “स्वरा, कृपया ध्यान दें, हम अपने ब्रांड के अलावा किसी दूसरे कंटेंट का समर्थन नहीं करते हैं। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।”
Hi there, please note, we don’t endorse any content except our own. That being said, we are looking into this.
— zomato care (@zomatocare) November 18, 2020
इसके बाद अर्नब गोस्वामी के समर्थक ज़ोमाटो को सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं। साथ ही दक्षिणपंथी ट्विटर यूजर्स ज़ोमैटो को न इस्तेमाल करने की धमकी भी दे रहे हैं। ट्विटर पर #boycottzomato भी ट्रेड कर रहा है।
बता दें कि, पिछले महीने पारले जी और बजाज ऑटो जैसे मशहूर ब्रांड्स ने समाज में जहर घोलने वाले कंटेट को प्रसारित करने वाले समाचार चैनलों पर विज्ञापन नहीं देने का फैसला लिया था। दोनों कंपनियों ने ये फैसला उस वक़्त लिया था जब टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट (TRP) से छेड़छाड़ करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था।
बता दें कि, अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के विवादास्पद एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी हमेशा अपने शो को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर रहते है। उनका शो हमेशा किसी न किसी कारण विवादों में बना ही रहता है।