फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से हाल ही में इस्तीफा देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के समर्थन में हमेशा खड़े दिखाई देने वाले मशहूर अभिनेता अनुपम खेर अपने एक ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए है।
फाइल फोटोदरअसल, अभिनेता अनूपम खेर ने शुक्रवार (30 नवंबर) को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फॉरवर्डेड मैसेज शेयर किया है। जिसमें लिखा है, ‘चुनाव में आपसी संबंध खराब न करें, जिन्हें भाजपा पसंद है भगवान उनको नरेंद्र मोदी जैसा बेटा दे और जिन्हें कांग्रेस, उन्हें राहुल जैसा।’
इस फॉरवर्डेड मैसेज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘कृपया इस फॉरवर्डेड मैसेज को अन्यथा न लें। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूं। धन्यवाद।’ वेकिन अपने इस ट्वीट को लेकर बीजेपी सांसद किरण खेर के पति अनुपम खेर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए।
कृपया इस forwarded मेसिज को अन्यथा ना ले। जैसा आया है, वैसा ही पोस्ट कर रहा हूँ। धन्यवाद।:) pic.twitter.com/bCu2Wjn9Oy
— Anupam Kher (@AnupamPKher) November 30, 2018
एक यूजर ने लिखा, “चाहे भाजपाई हो या कांग्रेसी, सब राहुल जैसा ही बेटा चाहेंगे, क्योंकि किसी की भी माँ ये नही चाहेगी कि उसका बेटा बड़ा होकर, राजनीतिक लाभ के लिए अपने माँ का इस्तेमाल करे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “चुटकुले में तो चाटुकारिता बन्द करिये खेर जी, ये कुछ ऐसे है कि, “जिसे भाजपा पसंद है उसे व मोदी जैसा पती दे”
वहीं एक यूजर ने लिखा, “चमचागीरी में ज़्यादा बड़े बोल बोल गये खैर साब! राहुल गांधी के बारे में ऐसा कहने से पहले बतायें कि आपने जिसका नाम सिकंदर खैर रखा उसने तो सिकंदर महान के नाम को ही धूल में मिला दिया। बुरी तरीके से फ्लॉप हुआ फिल्मों में और स्टार का ढक्कन भी न बन पाया। कुछ तमीज सीखो।”
बता दें कि इसी तरह सोशल मीडिया पर अलग अलग तरह की तमाम प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। अनुपम खेर ने 31 अक्टूबर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। मोदी सरकार ने अनुपम खेर को गजेंद्र चौहान की जगह FTII का चैयरमैन बनाया था।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
Sir jii mujhe app bahut pasand ho par mujhe sikandar kher jaisa beta nahi chahiye. ? ? ?
— Rofl_advani … (@LKadvaani) November 30, 2018
https://t.co/phn0k06wOt
कमाल है इन कमल छाप लोगों का भी
पूरा मंत्री मंडल और सारे बीजेपी के नेता एक सुर में बिलबिलाते हैं के राहुल को कोई सीरियसली नहीं लेता मगर अपने सबसे बड़े कद्दावर नेता मोदी जी का कम्पटीशन हमेशा राहुल जी से करते हैं ।
हद है @khanumarfa @sakshijoshii— A̫b̫d̫u̫l̫ Q̫a̫b̫i̫z̫ A̫n̫s̫a̫r̫i̫ #̫B̫a̫n̫E̫V̫M̫ (@AnsariKabiz) December 1, 2018
चाहे भाजपाई हो या कांग्रेसी, सब राहुल जैसा ही बेटा चाहेंगे, क्योंकि किसी की भी माँ ये नही चाहेगी कि उसका बेटा बड़ा होकर, राजनीतिक लाभ के लिए अपने माँ का इस्तेमाल करे।
— Sampat Saral (@Sampat_Saral) November 30, 2018
चमचागीरी में ज़्यादा बड़े बोल बोल गये खैर साब ! राहुल गांधी के बारे में ऐसा कहने से पहले बतायें कि आपने जिसका नाम सिकंदर खैर रखा उसने तो सिकंदर महान के नाम को ही धूल में मिला दिया| बुरी तरीके से फ्लॉप हुआ फिल्मों में और स्टार का ढक्कन भी न बन पाया| कुछ तमीज सीखो|
— arvind pratap singh (@DrHaulat) November 30, 2018
बहुत सही बात कही चमचे अनुपम ने
कोई मां बाप कभी भी नही चाहेगा कि उसका बेटा फेंकू जैसा पैदा हो
पहले घर से जेवर चुरा के भागा
फिर बीवी छोडकर भागा (शारीरिक कमजोरी)
अब अंबानी-अडानी का झोला लेकर भागेगा
— राष्ट्रीय आलोचक (@yashukanpur) December 1, 2018