चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की प्रत्याशी किरण खेर के लिए वोट की मांग को लेकर उनके पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर इस समय तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन एक चुनावी सभा के दौरान अनुपम खेर ने कुछ ऐसा कह दिया कि वो सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया।
दरअसल, अभी हाल ही में एक स्थानीय दैनिक अख़बार ने खबर छापी थी कि ‘भीड़ न जुटने के चलते अनुपम खेर की रैली बीजेपी ने रद्द’ कर दी थी। इसी के बाद चंडीगढ़ में एक जनसभा करते हुए अनुपम खेर ने पलटवार किया।
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक चंडीगढ़ में अनुपम खेर ने कहा, “मैं 515 फिल्में कर चुका हूं, पर उनमें से सब की सब हिट नहीं हुई थीं। जिस अखबार ने यह छापा ( कम भीड़ के चलते उनकी रैली रद्द हो गई), मुझे उम्मीद है वो आज इस रैली की तस्वीरें भी दिखाएगा, तब मैं मानूंगा कि वो निष्पक्ष है। ये सच बोलना हमने (पीएम नरेंद्र मोदी) मोदी जी से सीखा है।”
अनुपम खेर के बयान की आखिरी लाइन पर ट्विटर यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें है। किसी ने खेर की बातों पर हैरानी जताते हुए उनकी खिंचाई की, जब किसी ने उनके दावे पर कहा कि खेर ने अगर आखिरी वाली लाइन सबसे पहले कही होती तो शायद हम यह ट्वीट भी न पढ़ते।
Anupam Kher in Chandigarh: I have done 515 films,all were not hits.Newspaper which published that(his rally cancelled yesterday due to poor crowd),I hope it shows pics of this rally today, then I will acknowledge its neutrality. Ye sach bolna humne Modi ji se seekha hai pic.twitter.com/9aj1UxdfQt
— ANI (@ANI) May 7, 2019
एक यूजर ने लिखा, “मोदी जी और सच्चाई का दूर-2 तक का नाता नहीं है!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी जी कभी सच नहीं बोलते है तो तुम्हें कैसे सिखा दिया।” एक अन्य यूजरे ने लिखा, “मोदी एक झूठ का नाम है और आपने उनसे सच बोलना सिखा कमाल है।” एक अन्य यूजरे ने लिखा, “आपकी लास्ट वाली लाइन तो मोदी सरकार की it सेल वाले भी नही मान सकते…”
एक अन्य यूजरे ने लिखा, “भाई मोदी जी सच बोलते है ये बात इतनी ही सही है जैसे इसके सर पर घने बाल होने की।” एक अन्य यूजरे ने लिखा, “सच भी आज शर्म के बारे में ज़मीन में गड़ गया है।”बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहें है।
देखिए कुछ ऐसे ही ट्वीट
मोदीजी और सच्चाई का दूर-2 तक का नाता नहीं है!
— Deep Prakash Pant (@deeppant2) May 7, 2019
Kattar andhbhakt bhi last line pe has rahen honge.
— BluePassion (@BluePassion112) May 7, 2019
Ganju agar last wali line naa bolta toh 2-4 log maan bhi lete baat ko.
— Rofl Gandhi (@RoflGandhi_) May 7, 2019
भाई मोदी जी सच बोलते है ये बात इतनी ही सही है जैसे इसके सर पर घने बाल होने की बे
— BaBu ?? (@BabuSaheb90) May 7, 2019
सच भी आज शर्म के बारे में ज़मीन में गड़ गया है।
— Maheep Gahlot (@GahlotMaheep) May 7, 2019
आपकी लास्ट वाली लाइन तो मोदी सरकार की it सेल वाले भी नही मान सकते…??????
— ALI (@vishq_vishq779) May 7, 2019
Baki sab theek tha,leking lastwali line ne laga di.???https://t.co/lKUfovJp9P
— Khushboo (@khush_boozing) May 7, 2019