कोरोना वायरस की दूसरी लहर से देश में बिगड़ते हालात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि सरकार को समझना होगा कि इस वक्त इमेज बनाने से ज्यादा जान बचाना जरूरी है। अनुपम खेर के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। यूजर्स कह रहे है कि, अब तो भाजपा के समर्थक भी समझ रहे हैं कि सरकार नाकाम है, लगता है अब अब भक्तों की भी आंखे खुलने लगी है।

अनुपम खेर ने बुधवार को ‘एनडीटीवी’ को दिए इंटरव्यू में कहा, सरकार से स्वास्थ्य संकट के प्रबंधन में कहीं न कहीं चूक हुई है लेकिन दूसरे राजनीतिक दलों का इन खामियों का अपने हक में फायदा उठाना भी गलत है। यह पूछे जाने पर कि सरकार के प्रयास अभी राहत देने की बजाय अपनी खुद की छवि एवं समझ को बनाने पर अधिक है, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता ने कहा कि सरकार के लिए आवश्यक है कि इस चुनौती का सामना करें और उन लोगों के लिए कुछ करें जिन्होंने उन्हें चुना है।
खेर ने गंगा और अन्य नदियों में कई शवों के मिलने का जिक्र करते हुए कहा, “कई मामलों में आलोचना वैध है…कोई अमानवीय व्यक्ति ही नदियों में बहती लाशों से प्रभावित नहीं होगा।” उन्होंने कहा, “लेकिन दूसरी पार्टियों का इसका अपने लाभ के लिए इस्तेमाल करना, मेरे विचार में ठीक नहीं है। मेरे हिसाब से, लोगों के तौर पर हमें गुस्सा आना चाहिए। जो हो रहा है उसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना जरूरी है। कहीं न कहीं उनसे चूक हुई है। उनके लिए समझने का वक्त है कि छवि निर्माण से जरूरी और भी बहुत कुछ है।”
यह ऐसा पहला बार होगा जब उन्होंने सार्वजनिक तौर पर मोदी सरकार की आलोचना की है। अनुपम खेर ने अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है और भाजपा के नेतृत्व वाले शासन के एक मजबूत समर्थक रहे हैं। इसलिए अभिनेता के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सरकार अभी भी स्थिति को संभाल सकती है : अनुपम खेर#COVID19 pic.twitter.com/lIm6UPMeHM
— NDTV Videos (@ndtvvideos) May 12, 2021
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी जी के सबसे बड़े समर्थकों में जाने जाने वाले अनुपम खेर ने भी माना कि सरकार पूरी तरह से अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रही है। यह छवि बनाने की नहीं, जान बचाने का समय है। उनका यह बयान संकेत है कि भाजपा के समर्थक भी समझ रहे हैं कि सरकार नाकाम है, भले वे खुल कर न बोलें।”
एक अन्य यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “उत्कृष्ठ कोटि के भक्त बालविहीन अनुपम खेर साहब की भी ऑंख खुलने लगी हैभक्तई का भूत धीरे धीरे उतर रहा है। टूटेंगे सारे भरम धीरे धीरे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत देर कर दी अनुपम खेर बहुत चमचा गिरी कर दिए हो मोदी की? देश को बर्वाद कराने तुमारा योगदान लाला रामदेव से कम नही है.!”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी सरकार के कारनामों से उनके अंधभक्तों के भी मुगालते दूर हो रहे हैं। भक्तमंडली के एक सदस्य अनुपम खेर भी केंचुली बदलते नजर आ रहे हैं! कुछ और भी हैं, पर डर से उनका मुँह सिला है।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अभिनेता के बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट
बहुत देर कर दी अनुपम खेर बहुत चमचा गिरी कर दिए हो मोदी की? देश को बर्वाद कराने तुमारा योगदान लाला रामदेव से कम नही है.! #AnupamKher pic.twitter.com/7K8bZ5VBK5
— Santosh Yadav ???????? (@YadavSantoshINC) May 13, 2021
मोदी जी के सबसे बड़े समर्थकों में जाने जाने वाले अनुपम खेर ने भी माना कि सरकार पूरी तरह से अपनी जिम्मेवारी नहीं निभा रही है।
यह छवि बनाने की नहीं, जान बचाने का समय है।
उनका यह बयान संकेत है कि भाजपा के समर्थक भी समझ रहे हैं कि सरकार नाकाम है, भले वे खुल कर न बोलें।— Shankar Dayal (@DayalShankar58) May 13, 2021
उत्कृष्ठ कोटि के भक्त बालविहीन अनुपम खेर साहब की भी ऑंख खुलने लगी हैभक्तई का भूत धीरे धीरे उतर रहा है
टूटेंगे सारे भरम धीरे धीरे pic.twitter.com/GUJ3wKSx3e
— Babanoormohammad (@Babanoormohamm1) May 13, 2021
मोदी सरकार के कारनामों से उनके अंधभक्तों के भी मुगालते दूर हो रहे हैं। भक्तमंडली के एक सदस्य अनुपम खेर भी केंचुली बदलते नजर आ रहे हैं!
कुछ और भी हैं, पर डर से उनका मुँह सिला है। @narendramodi @OfficeOfKNath pic.twitter.com/Y4WeGF3jkA— KK Mishra (@KKMishraINC) May 13, 2021
अनुपम खेर मुर्दा नहीं है
अभी अभी अनुपम के शरीर में हलचल महसूस किया गया है ????????— Sayantani Roy (@Sayaantani_Roy) May 13, 2021
अब जाके अनुपम खेर को मोदी निती का पता चला जब की सातवीं कक्षा के विद्यार्थी मोदी के जुमले का मजाक करते देखा
शर्म आनी चाहिए अनुपम खेर को… जो आज मोदी के खिलाफ मोदी का नाम न लेते टिप्पणी कर अपने आपको बुद्धिमान होने का परिचय दे रहा है— Popat Sonawane (@PopatSonawane12) May 13, 2021
अब तो अनुपम खेर जैसे "सरकारी लाउडस्पीकर" भी बोलने लगे हैं। हर मोर्चे पर विफ़ल हुए हैं इवेंटजीवी आत्ममुग्ध प्रधानमंत्री मोदी। #ResignModi @OfficeOfKNath @digvijaya_28 @RahulGandhi pic.twitter.com/J5kYDubVYl
— Chander Singh (@ChandersinghINC) May 13, 2021