नदी में बह रहे शवों को लेकर प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- “उत्तर प्रदेश में हद से ज़्यादा, मौत के आंकड़े कई गुना कम करके बता रही सरकार”, न्यायिक जांच की मांग की

0

देशभर में तेजी से फैल रहे घातक कोरोना महामारी के बीच बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा पर गंगा नदी में मिले शवों को लेकर अब सियासत भी तेज होती जा रही है। इस बीच, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने मानवता की सारी हदें पार कर दी है। कोरोना से जान गंवाने वाले सैकड़ों लोगों के शवों को नदी तटों पर दफना जा रहा है। शहरों में मौत के आंकड़े कई गुना कम करके बताए जा रहे हैं।

प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट में लिखा, “खबरों के अनुसार बलिया, गाजीपुर में शव नदी में बह रहे है और उन्नाव में नदी के किनारे सैकड़ों शवों को दफना दिया गया है। लखनऊ, गोरखपुर, झांसी, कानपुर जैसे शहरों में मौत के आंकड़े कई गुना कम करके बताए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हद से ज़्यादा अमानवीयता हो रही है।”

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा, “सरकार अपनी इमेज बनाने में व्यस्त है और जनता की पीड़ा असहनीय हो चुकी है। इन मामलों पर उच्च न्यायालय के न्यायधीश की निगरानी में तुरंत न्यायिक जाँच होनी चाहिए।”

इससे पहले एक अन्य ट्वीट में योगी सरकार से टेस्टिंग, दवा और वैक्सीन हर नागरिक को उपलब्ध कराने की मांग करते हुए उन्होंने कहा, हाई कोर्ट में उप्र सरकार का हलफनामा प्रदेश में कोरोना से लड़ने की असल कहानी बयां करता है कि टेस्ट कम हो रहे हैं। एंबुलेंस तक की व्यवस्था सही नहीं है। ऑक्सीजन एवं दवाई संबंधी जानकारी ही नहीं है। सरकार को कब ये एहसास होगा कि कोरोना से लड़ाई झूठ से नहीं, ज्यादा टेस्टिंग, मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता, घर-घर वैक्सीन से ही संभव है।

उल्लेखनीय है कि, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नदियों में शव मिलने की खबरे आ रही हैं। बलिया, गाजीपुर में शव नदी में बह रहे हैं। उन्नाव में भी कई मिले हैं और कई शव गंगा नदी की रेत में दफन मिले हैं। वहीं, बलिया में भी गंगा नदी से कई शव निकाले गए है। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हुई कि ये शव कोविड रोगियों के हैं। इस घटना के सामने आने के बाद आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है।

Previous articleUPSC Civil Services Prelims 2021 Exam Postponed: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच UPSC ने 27 जून को होनी वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा स्थगित की, अब 10 अक्टूबर को होगी परीक्षा; अधिक जानकारी के लिए upsc.gov.in को करे फॉलो
Next article“भाजपा के समर्थक भी समझ रहे हैं कि सरकार नाकाम है, अब भक्तों की भी आंखे खुलने लगी”: अनुपम खेर के बयान पर बोले सोशल मीडिया यूजर्स