बिहार: पशु चोरी के शक में भीड़ ने दो युवकों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा, एक की मौत

0

कोरोना महामारी के बीच भी देश में मॉब लिंचिंग (भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या) की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं, जिसका ताजा मामला एक बार फिर से देखने को मिला है। बिहार के सहरसा जिले में कथित रूप से चोरी के इरादे से गांव में घुसे दो युवकों की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रतीकात्मक तस्वीर

दरअसल, सोनवशार्राज थाना क्षेत्र में कथित रूप से चोरी करने की नियत से गांव में घुसे दो युवकों की लोगों ने देर रात जमकर पिटाई कर दी गई, जिससे एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। मामले की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

वहीं, घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अमृता गांव में रविवार की रात चोरी की नियत से दो युवक पहुंचे थे, जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया और लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनवर्षा राज के थाना प्रभारी एस कुमार ने बताया कि ग्रामीणों का आरोप है कि भैंस चोरी के नियत से दो युवक रात में गांव पहुंचे थे। रात को ग्रामीणों ने इन दोनों को पकड़ लिया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि अत्यधिक पिटाई के कारण एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया। मृतक की पहचान करियट गांव निवासी रूपेश कुमार के रूप में की गई है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

Previous articleबेंगलुरू में भीषण सड़क हादसा: ऑडी कार के उड़ गए परखच्चे, डीएमके विधायक के बेटे और बहू समेत 7 की मौत
Next article“Anna Hazare is a RSS stooge”: Controversial activist faces netizens’ fury after threatening Maharashtra government over issue raised by BJP