तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर के विवाद पर बोले अभिनेता अन्नू कपूर, पुलिस के पास नहीं जाएंगी तो इरादों पर शक होगा

0

‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म से हिट हुई बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में हर रोज नए-नए बयान सामने आ रहे हैं। तनुश्री दत्ता को धीरे-धीरे बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का सपोर्ट मिल रहा है। इस मुद्दे पर बॉलीवुड दो धड़ों में बंट गया है, जहां एक तरफ कई सेलेब्स नाना पाटेकर का साथ दे रहे हैं तो वहीं कई स्टार्स खुलकर तनुश्री का हौसला बढ़ा रहे हैं।

हालांकि कुछ लोगों ने या तो नाना पाटेकर का सपॉर्ट किया है या इस पर कोई रिऐक्शन नहीं दिया है। अब हाल ही में इस मामले पर अभिनेता अन्नू कपूर का बयान सामने आया है।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अन्नू कपूर ने कहा, “अगर यह साबित हो गया कि एक महिला का अपमान हुआ है, तो इसके लिए जिम्मेदार शख्स को सजा मिलनी चाहिए। चाहे वह शख्स नाना पाटेकर हो, अन्नू कपूर हो या फिर नरेंद्र मोदी ही क्यों न हो।”

उन्होंने आगे कहा कल महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने एक अच्छी बात कही, आपको पुलिस को रिपोर्ट करनी चाहिए, आप क्यों मीडिया ट्रायल कर रही हैं? अगर आप पुलिस के पास नहीं जाएंगी, हमें आपकी मंशा पर संदेह होगा। हम किसी के पक्ष में या किसी के खिलाफ नहीं हैं।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने समय के मशहूर अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घटना 2008 में एक फिल्म की शूटिंग के समय की है। लेकिन इस मामले में जिस प्रकार से आवाजें उठनी चाहिएं थीं, उस तरह से नहीं उठीं।

‘आशिक बनाया आपने’ फिल्म से हिट हुई एक्ट्रेस ने एक टीवी इंटरव्यू में आरोप लगाते हुए कहा कि 10 साल पहले ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया था। जब मैंने इस बारे में प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर से कहा कि यह बंदा (नाना पाटेकर) मुझे पकड़कर खींच रहा है और डांस सिखा रहा है तो बजाए मेरी शिकायत सुनने के उन्होंने एक और डिमांड रख दी कि वह अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्‍टैप करना चाहता है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि पाटेकर को फिल्मकारों और कोरियोग्राफर का मौन समर्थन था। हालांकि अब सोशल मीडिया और अन्य मंचों पर इस पर खूब बहस हो रही है।तुनश्री के समर्थन में काफी देर से ही सही पर फरहान अख्तर,सोनम कपूर, रिचा चड्ढ़ा और प्रियंका चोपड़ा जैसे कलाकारों ने आवाजें उठाईं हैं।

गौरतलब है कि हॉलीवुड के फिल्मकार हार्वे वाइंस्टीन के खिलाफ यौन शोषण का मामला अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित होने और इसी के साथ विश्व भर की महिलाएं अपनी खामोशी तोड़ते हुए ‘मी टू’ अभियान के जरिए अपनी-अपनी बाते खुलकर रखीं।

Previous article"If you give us that much importance, then let us run the place. We will show you how to fix it"
Next article‘Godman’ arrested for allegedly stealing mobile phone in Delhi