टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की तारीफ में ट्वीट करते वक्त गलती कर गए अमिताभ बच्चन, यूजर्स ने ट्रोल करते हुए पूछा- ‘ये ज्ञान कौन सी यूनिवर्सिटी से प्राप्त हुआ है’

0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपने एक ट्वीट को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की उन दिग्गज हस्तियों में से एक हैं, जो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का खूब इस्तेमाल करते हैं और इसिलिए वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर भी करते रहते हैं। हालांकि, कई बार गलत फैक्ट्स और फिगर शेयर करने के लिए अमिताभ को ट्रोल भी किया जाता है, एक बार फिर ऐसा ही कुछ हो गया।

अमिताभ बच्चन

दरअसल, अमिताभ बच्चन ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के लिए नीरज चोपड़ा की तारीफ में एक ट्वीट किया था जिस पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अभिनेता ने एक ऐनिमेटेड वीडियो अपने ट्वीट में शेयर करते हुए भारत की ओलिंपिक टीम की तारीफ में लिखा, “एक सीने ने, 103 crore सीने चौड़े कर दिए और भारतीय Olympic Team ने विश्व भर में देश का झंडा गाड़ दिया।”

अमिताभ ने इस ट्वीट में भारत की जनसंख्या 130 करोड़ के बजाय गलती से 103 करोड़ लिख दिया। हालांकि, गलती का एहसास होने पर उन्होंने एक और ट्वीट किया, जसमें उन्होंने लिखा, “Correction 130 crore !!” लेकिन, अपनी गलती को लेकर अमिताभ बच्चन अब यूजर्स के निशाने पर है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “103 करोड़? ये ज्ञान कौन सी यूनिवर्सिटी पर प्राप्त हुआ है। अंधभक्ति में बची 27 करोड़ जनता को नाइजीरिया पहुंचा दिया गया चिचा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “और एक आपके ट्वीट ने अंध भक्तो के सीने चौड़े कर दिए। खैर आप तो पेट्रोल टंकी में ही डलवा रहे होगे, गाड़ी के उपर तो आप डलवाने से रहे और ना ही आपका सीना इतना चौड़ा हैं।”

एक अन्य ने लिखा, “इनकी नींद आज खुली क्या।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Previous articleIndians urged to leave Afghanistan by special flight today
Next articleसुप्रीम कोर्ट ने कहा- हाई कोर्ट की मंजूरी के बिना सांसदों और विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले वापस नहीं लिए जा सकते